उत्तराखंड के बागेश्वर में रविवार (14 अप्रैल 2024) की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग गडेरी के पास आल्टो कार सड़क से होते हुए गदेरे में जा गिरी। हादसे में मारे गए चारों युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर से सरयू का जल लेने आ रहे थे।
बताया जा रहा है, कि गांव में नवरात्र के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के लिए गंगाजल लेने के लिए युवक रविवार तड़के बागेश्वर आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्कयू अभियान शुरू कर दिया।
Uttarakhand | 4 people died in Bageshwar when their car fell into a river at the Balighat Dharamghar motor road this morning. Details awaited. pic.twitter.com/XDBndVtMUx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2024
मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है। हादसे में मारे गए नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे है।
सूचना पर अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव नदी से बाहर निकाले। कोतवाल कैलाश नेगी ने मीडिया को बताया, कि प्रथमदृष्टया दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना लग रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। दर्दनाक हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।