उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। दो दिन बाद होने वाले मतदान के मद्देनजर 17 अप्रैल की शाम 5 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार थम गया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा व कांग्रेस ने घर-घर जाकर जनसंपर्क कर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी की जीत को लेकर कार्यकर्ता गांव-शहर का भ्रमण किया। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी जनसंपर्क कर वोट मांगे।
उल्लेखनीय है, कि आज शाम 5 बजे के बाद से 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक ऐसी कोई भी खबर प्रकाशित नहीं होगी, जो आदर्श आचार संहिता का उलंघन करती होगी। इस प्रकार की खबरें प्रकाशित करने पर धारा 126 (1,b) का उल्लंघन माना जाएगा। जिसके लिए दो साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ इस अवधि के दौरान ओपिनियन पोल करना और ओपिनियन पोल को प्रकाशित करना भी प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान सभी शराब की दुकान बंद हो गई है। प्रदेश भर में शराब की दुकान मतदान के दिन 19 अप्रैल शाम 6 बजे के बाद खोली जायेंगी। इसके साथ ही पड़ोसी राज्य में जिस भी चरण में मतदान होगा। मतदान तिथि के 48 घंटा पहले भी उस राज्य से जुड़े जिलों में भी ड्राई डे घोषित किया जा सकता है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से 2 दिन पहले 17 अप्रैल को 703 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। इसके अलावा चुनाव में 65 कंपनी सीएपीएफ, 20 कंपनी पीएसी और 15000 होमगार्ड की तैनाती की गई है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया, कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है। सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल को उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
उन्होंने बताया, कि प्रदेश में बनाए गए कुल 11729 पोलिंग बूथों में से करीब 5892 बूथ यानी 50 फीसदी पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इस प्रक्रिया के लिए प्रत्येक जिले में और राज्य स्तर पर भी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। प्रदेश में 283 शैडो एरिया चिन्हित किए गए है। इसके बाद उस क्षेत्रों में कम्युनिकेशन के लिए रेडियो सेट और सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है। फिलहाल, लगभग तीन बूथ हैं, जो शैडो क्षेत्र में हैं। जिसके लिए रेडियो सेट और सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है।