देवभूमि उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई से देश – विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सोमवार (22 अप्रैल 2024) को केदारनाथ धाम पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए तय समय सीमा से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदारनाथ धाम में जिलाधिकारी और लोनिवि के अधिकारियों से वर्तमान में गतिमान पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने संबंधित एजेंसियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसियों से निर्माण कार्यों में उपयोग हो रही सामाग्री के विषय में जानकारी लेते हुए गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और निर्माण एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा, कि सभी के साझा समन्वय से कठिन परिस्थितियों के बीच बेहतरीन कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा, कि इसे आगे भी जारी रखते हुए समय पर सभी कार्य पूरे किए जाये। मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों में जुटे श्रमिकों और कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और उनका विशेष ध्यान रखने व सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतू निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
#WATCH | Uttarakhand Chief Secretary Radha Raturi reached Kedarnath Dham today and reviewed the progress of 21 projects under Phase 2 of the Master Plan for Kedarnath Reconstruction and Redevelopment Works. pic.twitter.com/fpZ4FvWMpu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2024
मुख्य सचिव ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कारगर टोकन सिस्टम, जूते- चप्पल के रख- रखाव की व्यवस्था, जैविक एवं अजैविक कूड़े के निस्तारण की कारगर व्यवस्था बनाने और उसे लागू करने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने एवं यात्रा को सुगम- सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए।
बता दें कि आगामी 10 मई से केदारनाथ यात्रा का शुभारंभ होने वाला है। केदारनाथ यात्रा को लेकर बदरी-केदारनाथ समिति 24 सदस्यीय टीम भी ऊखीमठ से रवाना हो गई है। वहीं प्रशासन भी यात्रा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गो पर मूलभूत सुविधाएं जुटाने के कार्य में जुटा हुआ है।