अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है, कि भारत के प्रधानमंत्री ने अविश्वसनीय काम किया है। उन्होंने 400 मिलियन (40 करोड़) नागरिकों को गरीबी से बाहर निकाला है। जेमी डिमन ने कहा, कि वह तमाम कठिन चुनौतियों का डटकर सामना कर रहे है। इस दौरान जेमी ने इशारों में कहा, कि अमेरिका में भी ऐसे नेता की सख्त जरूरत है।
बीते मंगलवार को इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जेपी मॉर्गन चेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेमी डिमन ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत में सुधारों को आगे बढ़ाकर और समावेशी कार्यक्रमों के जरिये 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इस प्रकार वे एक ‘अविश्वसनीय’ काम कर रहे हैं।
जेमी डिमन ने कहा, “उनके पास एक अविश्वसनीय शिक्षा प्रणाली है, अविश्वसनीय इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसके साथ ही जेमी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में लौटने वाले हैं।” उन्होंने कहा, कि इससे भारत के बाजार को बेहद फायदा होने वाला है। उन्होंने उम्मीद जताई, कि निफ्टी जल्द ही 25 हजार अंक के आँकड़े को पार कर जाएगा।
Modi has done an unbelievable job in India: Jamie Dimon, CEO of JPMorgan Chase & Co. pic.twitter.com/hGFsDL7m0C
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) April 24, 2024
सीईओ जेमी डिमन ने अमेरिकी मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि पीएम मोदी ने उस देश में ये अविश्वसनीय कार्य किये है, जहाँ निर्धन वर्ग के पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं थी और हम उन्हें शिक्षा देने की कोशिश कर रहे है, कि उन्हें किस प्रकार देश चलाना चाहिए। जेमी डिमन ने पुरानी नौकरशाही ढांचों को तोड़ने के लिए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “हमें यहां (अमेरिका) में भी इस सख्ती की थोड़ी जरूरत है।”
गौरतलब है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था में आश्चर्यजनक रूप से बेहद तेजी से उछाल आया है। वर्तमान में भारत विश्व की पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। पीएम मोदी ने एनडीए के तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने का लक्ष्य तय किया है।
इस संबंध में तमाम ग्लोबल एजेंसियाँ भी दावा कर चुकी है, कि यदि भारत इसी प्रकार तेजी से आगे बढ़ता रहा, तो वो जल्द ही अमेरिका और चीन के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बन जायेगा।