देहरादून पुलिस ने हाई प्रोफाइल ड्रग्स लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड (एलएसडी) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से बरामद 2058 ब्लाट्स ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ पांच लाख रुपये बताई जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों को बताया, कि कुछ दिन पहले दून पुलिस ने एक विदेशी महिला समेत कोबरा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
एसएसपी ने जानकारी दी, कि 28 अप्रैल को प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली, कि कोबरा गैंग के सदस्य हाई प्रोफाइल ड्रग्स एलएसडी की सप्लाई करने जा रहे है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने टीम के साथ बिधौली रोड से कोबरा गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रजत भाटिया, शिवम अरोड़ा निवासी हकीकत नगर थाना सदर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश और कृष गिरोटी निवासी ईदगाह चकराता रोड कैंट के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी (Lysergic acid diethylamide) के 2058 ब्लॉट्स और 6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इंटरनेशनल मार्केट में बरामद ड्रग्स का मूल्य 2 करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपित एलएसडी ड्रग्स मंगवाने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल करते थे। बरामद एलएसडी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और पार्टियों में सप्लाई होनी थी।
एसएसपी अजय सिंह ने प्रेससवार्ता के दौरान बताया, कि तीनों आरोपी एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, तभी से उनके बीच दोस्ती हो गई थी। इसके बाद तीनों कोबरा गैंग के संपर्क में आए और देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों और पार्टियों में एलएसडी ड्रग्स व हेरोइन की सप्लाई करने लगे।
नशा तस्कराे पर दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
करोडो रू0 कीमत की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 03 हाईटेक नशा तस्करो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार । pic.twitter.com/hJAkKC10VV— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 28, 2024
एसएसपी ने बताया, कि आरोपित रजत भाटिया बेंगलुरु में रहने वाले डीलर से डार्क वेब पर ऑर्डर करके कोरियर के माध्यम से हाईप्रोफाइल ड्रग्स को मंगवाता है। उन्होंने बताया, कि पकड़े गए अन्य आरोपी कृष गिरोटी और शिवम अरोड़ा एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के छात्र है। ऐसे में ये दोनों अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों से संपर्क कर उन्हें एलएसडी ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थ बेहद महंगे दामों में बेचा करते थे।
एसएसपी ने बताया, कि पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है। इसके साथ ही अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों और पार्टियों में एलएसडी ड्रग्स के साथ अन्य नशीले पदार्थों की मांग होने के मद्देनजर आरोपी अपने पास हेरोइन और अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स का स्टॉक भी रखते थे।
उन्होंने कहा, कि आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े एलएसडी डीलर के संबंधों के बारे में जानकारी मिली है, जिनको चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रेमनगर में तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।