कांवली रोड स्थित गोविंदगढ़ में सिलेंडर फटने के कारण लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। मीडिया में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि 8 से 10 छोटे सिलेंडर फटने के कारण आग लगी। अग्निकांड में लगभग 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदगढ़ स्थित प्लाट में भीषण अग्निकांड से टिन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है, कि यहां रहने वाले मजदूर तांबा जला रहे थे। उसी वक्त ये हादसा हुआ। आग इतनी भयानक थी, कि आसपास मौजूद घरों में भी सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
आग के कारण जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन घरेलू सामान जल गया। गनीमत रही, कि आग के फैलने से पहले ही यहां रहने वाले लोग बाहर की ओर भाग गए। आग लगने से झोपड़ियों में मौजूद आठ नौ छोटे-बड़े सिलिंडर भी फट गए। लगभग एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्लॉट में झोपड़ी बनाकर करीब 22 – 23 परिवार रहते है, जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं। सुबह कुछ लोग तार जलाकर उसने से तांबा निकाल रहे थे। इसी बीच दुर्घटना हो गई। आठ-नौ सिलिंडर एक साथ फटने से आग और ज्यादा विकराल हो गई। हादसे की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के दौरान टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की घटना से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।