मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बताया, कि श्रेष्ठता सूची में शीर्ष 25 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री आवास पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, मंगलवार (30 अप्रैल 2024) को सीएम धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से दूरभाष के माध्यम से बातकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami spoke to students who secured top positions in State Board examination, through telephone and wished them a bright future.
He said "This excellent result reflects the tireless hard work, dedication and commitment of these children" pic.twitter.com/hmjVqVXp2N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 30, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यह उत्कृष्ट परीक्षाफल इन बच्चों के अथक परिश्रम, समर्पण एवं प्रतिबद्धता को परिलक्षित कर रहा है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में पिथौरागढ़ जनपद की प्रियांशी रावत एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। समस्त प्रदेशवासियों को आप सभी पर गर्व है।
सीएम धामी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, “उत्तरखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है, कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।”
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई।
यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।
परीक्षा में…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 30, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों, उनके अभिभावकों से अनुरोध है, कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।”
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे समय पर जारी किए गए हैं। परीक्षाफल भी अन्य वर्षों की तुलना में बेहतर रहा है। सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेरिट में शामिल 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाए। उन्होंने बताया, कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के अनुसार, 10वीं में दो और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। वहीं, बोर्ड की परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं को लगता है, उनके अंक कम आए है। उन्हें भी अंक सुधार के लिए अवसर दिया जायेगा।