आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से शिकस्त दी है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 19.5 ओवर में 169 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 19वें ओवर में 10 विकेट गंवाकर 145 रन रनों पर ढ़ेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा 11 रन, ईशान किशन 13 और नमन धीर भी केवल 11 रन का योगदान दे पाए। वहीं सूर्यकुमार यादव क्रीज पर डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 56 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने बहुत कसी हुई गेंदबाजी की, जबकि मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में अकेले 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
वहीं कोलकाता की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम ने पांच ओवर में 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी और श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए। कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। वहीं, मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा ने 3-3 विकेट चटकाए। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट झटके।