मसूरी में झड़ीपानी-चूनाखाला मार्ग पर शनिवार (4 मई 2024) की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह साढ़े पांच बजे एक कार 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पांच छात्र-छात्राओं की मौत हो गई। जबकि, एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में शामिल चार छात्र-छात्राएं देहरादून के निजी कॉलेज में पढ़ते थे, जबकि एक छात्र कॉलेज से पासआउट हो चुका था।
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक एंडेवर कार अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए 60 मीटर नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी। कार में दो छात्राएं और चार छात्र समेत कुल छह लोग सवार थे। सभी मसूरी घूमने के बाद लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायल तीन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।
Dehradun, Uttarakhand: Five people died after a car lost control and fell into a deep ditch near Pani Wala Band on Mussoorie Dehradun Marg Jhadipani Road. Four boys and two girls studying at Dehradun IMS College had come to Mussoorie for a trip. 5 people have died in the accident… pic.twitter.com/5mBox18hqG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2024
वहीं एक छात्रा और एक छात्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि, एक छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल नयनश्री (24) पुत्री संजय कुमार निवासी न्यू विकास एन्क्लेव रोहतक रोड मेरठ यूपी देहरादून स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी की छात्रा है। वहीं अमन, दिंग्याश, तनुजा भी आईएमएस यूनिवर्सिटी के छात्र थे।
वहीं आशुतोष आईएमएस यूनिवर्सिटी से पासआउट हो चुका था। जबकि, हृदयांश डीआईटी संस्थान का छात्र था। पुलिस के अनुसार, हादसे की खबर परिजनों को दे दी गई है। तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए मसूरी सिविल अस्पताल और दो शवों का देहरादून के दून अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। दुर्घटना का कारण चालक को नींद या तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। हालांकि, मामले में जांच की जा रही है।
शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने जानकारी दी है, कि दुर्घटना में अमन सिंह राणा (22) निवासी सहसपुर देहरादून, दिंग्याश प्रताप भाटी (23) निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, तनुजा रावत (22) निवासी रुड़की हरिद्वार, आशुतोष तिवारी (23) निवासी मुरादाबाद यूपी और हृदयांश चंद्र (24) निवासी सोनभद्र यूपी की मौत हो गई।