नशा तस्करों पर उत्तराखंड पुलिस का प्रहार लगातार जारी है। इसी क्रम में दून पुलिस ने कोबरा गैंग की सदस्य विदेशी महिला को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। देहरादून पुलिस ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया, थाना राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार किया है। विदेशी महिला से लगभग 21 लाख रुपये मूल्य की 31 ग्राम अवैध कोकीन तथा नगदी बरामद हुई है।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया, कि विदेशी महिला ड्रग तस्कर मूल रूप से केन्या की रहने वाली है। वह साल 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी। इस दौरान वह दिल्ली में कोबरा गैंग के संपर्क में आई। उसके बाद से वह कोबरा गैंग के लिये तस्करी करने लगी। विदेशी महिला ड्रग तस्कर डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट्स और पैडलरों को सप्लाई करती थी।
नशा तस्करो पर दून पुलिस का कडा प्रहार
कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार, लगभग 21 लाख रू0 मूल्य की 31 ग्राम अवैध कोकीन तथा नगदी हुई बरामद पार्टियों के दौरान रेस्टोरेंटो/बार तथा होटलों में ग्राहको को होनी थी बरामद कोकीन की सप्लाई । pic.twitter.com/zett7DiwWd— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) May 5, 2024
एसपी सिटी ने बताया, विदेशी महिला ड्रग तस्कर से बरामद कोकिन को मसूरी रोड स्थित बास्क रेस्टोरेंस में विदेशी लोगों द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई किया जाना था। जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके लिए विदेशी महिला नशा तस्कर अपना अलग से कमीशन भी लेती थी।