ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। सोसाइटी के एक टावर की 15वीं मंजिल से फेंके गए कुत्ते की मौत हो गई। घटना के बाद पशु प्रेमियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर पुलिस को बुलाया। आरोप है, कि किसी ने जानबूझकर कुत्ते को फ्लैट की बालकनी से नीचे फेंका है। फिलहाल मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। कोतवाली बिसरख पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में अजनारा होम्स सोसाइटी निवासी कीर्ति वर्मा ने बताया, कि सोसाइटी में कुत्तों के साथ लोग अक्सर क्रूरता करते दिखाई देते है। गुरुवार को सोसाइटी के ओ टावर के पास एक कुत्ते का शव क्षतविक्षत हालत में मिला। उसकी आंतें तक बाहर निकल आईं थी। उन्होंने दावा किया, कि कुत्ते को किसी ने 15वीं मंजिल से जानबूझकर फेंका, जिससे उसकी मौत हो गई।
कीर्ति का कहना है, कि वह सोसाइटी मे रहने वाले आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं, इसका कई लोग विरोध करते है। इसी विरोध के चलते कुत्ते की 15वीं मंजिल से फेंककर निर्ममता से हत्या की गई है। शिकायतकर्ता ने सोसाइटी के एओए पर भी आरोप लगाया है।
वहीं एओए (अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन) के अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया, कि सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक व्याप्त है उन्होंने कहा, कि अगर किसी ने कुत्ते की ऊपर से फेंककर हत्या की है, तो पुलिस को इस मामले में पूछताछ कर कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, सोसाइटी में एक दिन पहले की डॉग फीडिंग प्वाइंट बनाया गया है। पशु प्रेमियों को यहीं पर खाना खिलाने के लिए कहा गया। दूसरे दिन ही यह घटना घटित हुई। उन्होंने दावा, कि यह घटना पशु प्रेमियों की साजिश भी हो सकती है। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया, कि मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में घटना के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।