मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के स्टाफ के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए है। सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ बदसलूकी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि यह मारपीट केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने की। आजतक ने दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के जरिये दावा किया है, कि मुख्यमंत्री हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई और कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया।
वहीं अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा, कि कथित मौखिक झगड़े के बाद मालीवाल ने पीसीआर कॉल भी की। उन्होंने कहा, दो कॉल सुबह 10 बजे की गईं। इसके बाद सिविल लाइंस थाने की एक टीम सीएम आवास पर पहुंची। हालांकि अभी मुख्यमंत्री आवास अथवा आम आदमी पार्टी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति मालीवाल को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।
आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी ?
क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की ?
क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा ?
ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 13, 2024
गौरतलब है, कि यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली के सीएम आवास पर मारपीट की घटना हुई हो। इससे पहले यहाँ 2018 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी।