नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे एक लाख का इनामी शूटर सर्वजीत सिंह पिछले डेढ़ महीने से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की रडार से बाहर चल रहे शूटर के पास पासपोर्ट ना होने की स्थिति पर उसके नेपाल के रास्ते बांग्लादेश भागने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसके बावजूद पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी धरपकड़ के लिए पंजाब, हरियाणा के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगातार दबिश दे रही है।
उल्लेखनीय है, कि शूटर सर्वजीत सिंह को पहले ही भगोड़ा करार दे दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि पुलिस से बचने के लिए शूटर वेशभूषा बदलकर अलग-अलग राज्यों में भाग रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस ने दूसरे राज्यों में भी मुखबिरों को एक्टिव कर रखा है। साथ ही इनामी शूटर से मिलते-जुलते चेहरों से उसकी फोटो का मिलान भी किया जा रहा है।
बता दें, कि 28 मार्च को बाइक सवार दो अपराधियों ने नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल, तराई क्षेत्र में गुरुद्वारा और सिख समुदाय से जुड़े धार्मिक स्थलों को लेकर वर्चस्व की जंग के चलते बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू और सर्वजीत सिंह (सरबजीत सिंह) की पहचान कर आरोपितों पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया था।
इस दौरान सर्वजीत सिंह के बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने की सोशल मीडिया पर पोस्ट भी वायरल हुई थी। हालांकि पुलिस ने इसे अफवाह बताया था। उधमसिंहनगर पुलिस ने बाबा तरसेम की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपित दिलबाग सिंह, अमनदीप सिंह उर्फ काला, हरमिंदर उर्फ पिंदी, बलकार सिंह, परगट सिंह, जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिंटू, सुखदेव सिंह उर्फ सोनू, सुल्तान और सतनाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों ने शूटरों को हथियार के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थी।
शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में 8 अप्रैल की देर रात को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि हत्या का दूसरा आरोपी फरार हो गया था। पुलिस उस दिन से मुठभेड़ में ढ़ेर अमरजीत सिंह के साथ बाइक में सवार दूसरे व्यक्ति और एक लाख का इनामी शूटर सर्वजीत सिंह की तलाश कर रही है,और अभी तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
संभावना व्यक्त की जा रही है, कि हत्या की साजिश रचने वालों ने शूटर सर्वजीत सिंह को नेपाल के रास्ते बांग्लादेश भगा दिया हो। हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल यह स्वीकार करने से बच रहे है। दैनिक जागरण से बात करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया, कि सर्वजीत के पास पासपोर्ट नहीं है। पुलिस प्रत्येक बिंदु पर कार्य कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।