हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने 48 घंटों में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक महिला की पोती और उसकी सहेली के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच के दौरान सामने आया, कि मृतका की पोती ने ही सहेली के प्रेमी को उसके प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दादी की हत्या करवाई थी।
ज्वालापुर कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा जानकारी दी गई, कि ज्वालापुर के मौहल्ला चाकलान निवासी पेशे से तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा परिवार समेत गंगा सप्तमी के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए हरकी पैड़ी गए हुए थे, जबकि उनकी 63 वर्षीय मां घर पर अकेली थी। दोपहर के वक्त चीख-पुकार की आवाज सुन पड़ोसी जब उनके घर पहुंचे, तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को लहूलुहान हालत में खून से सने फर्श पर बेसुध गिरा हुआ पाया।
पुलिस ने मृतक महिला के देवर के बेटे अभिषेक शर्मा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी द्वारा मामले की जांच के लिए पुलिस और सीआईयू की आठ टीमें गठित कर विवेचना एसएसआई राजेश बिष्ट को सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस ने 450 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे।
हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज बुजुर्ग महिला हत्याकांड से उठाया पर्दा, सगी पोती और उसके परिचित के बनाए षड़यंत्र ने ली बुजुर्ग की जान।@uttarakhandcops #murder #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/7ZN4rLPY61
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) May 16, 2024
पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही हत्या के दौरान इलाके में आवाजाही करते नजर आ रहे एक संदिग्ध युवक (उदित) से जब सख्ती से पूछताछ की, तो युवक ने जुर्म कबूलते हुए कत्ल की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। एसएसपी ने बताया, कि आरोपी उदित ने पूछताछ के दौरान बताया, कि मृतका की पोती का अनुराग के साथ जबकि उसका कनखल निवासी एक युवती के साथ लव अफेयर था। दोनों युवतियां, वह और अनुराग भी आपस में मित्र है।
पुलिस ने अनुसार, मृतका की पोती के पास उसकी और उसकी प्रेमिका की प्राइवेट फोटो/वीडियो थी। मृतका की पोती अपने प्रेमी को वक्त-वक्त पर काफी पैसे देती रहती थी और उसको आई फोन के लिए भी पैसे दिए थे। युवती का प्रेमी सिर्फ 10 से 15 हजार रुपए के बीच की तनख्वाह पाता था, लेकिन उसको कभी भी पैसों की तंगी नहीं रही। दरअसल मृतका की पोती अपनी दादी से पैसे चुराकर अपने प्रेमी को देती थी।
घर से धीरे-धीरे लगातार पैसे गायब होने के चलते बुजुर्ग महिला ने पैसों को छुपाना शुरू कर दिया था और जल्दी ही महिला को पता चल गया,कि उसकी पोती ही घर से पैसे चुरा रही है। इससे गुस्साई पोती ने दादी को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उदित को ब्लैकमेल करते हुए धमकाया, कि तू मेरी दादी को रास्ते से हटा दे, वरना तेरी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। प्लान के अनुसार, जब घर के सभी लोग किसी जरूरी काम से घर से बाहर जायेगे, तो युवक घर जाकर दादी का काम तमाम कर देगा।
बीते मंगलवार 14 मई को गंगा सप्तमी के अवसर पर बुजुर्ग महिला को छोड़कर घर के सभी सदस्य गंगा स्नान एवं पूजन हेतु हरकी पैड़ी चले गए, तो मृतका की पोती ने उदित को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर खबर कर दी, कि आज अच्छा मौका है, हमारे घर जाकर मेरी दादी को रास्ते से हटा दो।
पुलिस के अनुसार, आरोपित उदित उस समय हरकी पैड़ी गया हुआ था। फोन पर बात होने के बाद वह स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े बदले। इसके बाद उसने अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदा और मृतका के घर से कुछ दूर आधे रास्ते में अपनी स्कूटी कहीं खड़ी कर दी। इसके बाद आरोपित ने सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये छाते से अपना चेहरा ढक लिया और पैदल ही गलियों से होकर बुजुर्ग महिला के घर पहुंच गया।
घर पर अकेली बुजुर्ग महिला ने दरवाजा खोला। इस पर उदित ने बुजुर्ग महिला के पोते के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर पीने के लिये पानी मांगा। बुजुर्ग महिला जब बरामदे मे रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी, उसी दौरान आरोपित ने पीछे से आकर अचानक हथौड़े से उनके चेहरे पर हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले से बुजुर्ग महिला चिल्लाई, तो आरोपित ने बदहवास हालत में महिला के सिर व चेहरे पर हथौड़े से कई वार कर दिये और बुजुर्ग को लहूलुहान कर घर से भागते हुए गली में पैदल और फिर अपनी स्कूटी से अपने घर की ओर निकल गया। पुलिस ने हत्यारोपित की निशानदेही पर हथौड़ा, मास्क, छाता व स्कूटी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, वारदात में सीसीटीवी की फुटेज अहम साक्ष्य है, मामले में विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।