दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ने धमाकेदार वापसी करते हुए स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को सीधे गेम में हराकर मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गईं। इस जीत के साथ ही महिला सिंगल्स में उनकी 450 जीत पूरी हो गई और वह ऐसा करने वाले छठी महिला खिलाड़ी भी बन गईं हैं।
🇮🇳's PV Sindhu has become only the 6️⃣th player in women's singles history to win 450 matches 👏🏼#indianbadminton #bwf #PVSindhu pic.twitter.com/qyOXxnUZis
— Khel Now (@KhelNow) May 22, 2024
पिछले साल घुटने की चोट के बाद वापसी करने वाली पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधु कई करीबी मुकाबले हार गई थी। अब उनका इरादा इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को पुख्ता करने का होगा। गौरतलब है, कि ब्रेक के बाद वापसी करने वाली सिंधु को गिलमोर से कड़ी चुनौती मिली, लेकिन वह 21-17, 21-16 से गिलमोर को हराने में कामयाब रही।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु का सामना अब कोरिया की सिम यू जिन से होगा। वहीं मिक्स्ड डबल्स में विश्व रैंकिंग में 53वें स्थान पर काबिज बी सुमीत रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने हांगकांग के क्वालीफायर लुइ चुन वाइ और फु चि यान को 21-15, 12-21, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के चेन तांग जि और तोह ई वेइ से होगा।
बता दें, कि 28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का वर्ष का यह सातवां टूर्नामेंट है। वह फरवरी में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में चोटिल होने के बाद से कोर्ट पर वापस लौटी है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों पर फोकस करने के लिए हाल में उबेर कप और थाईलैंड ओपन में हिस्सा नहीं लिया था। पीवी सिंधु पिछली छह प्रतिस्पर्धाओं में से दो में ही क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सकी हैं। अब आगे सिंधू का सामना युवा खिलाड़ियों से होगा जो पहले भी उन्हें परेशान कर चुके हैं।