देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा बुधवार (22 मई 2024) को अनिवार्य पंजीकरण से संबंधित आदेश जारी किया गया है। बता दें, कि हरिद्वार व ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण बंद कर दिए जाने से अब ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा पर आ सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को अनिवार्य पंजीकरण का आदेश जारी किया है। शासनादेश के अनुसार, तीर्थयात्रियों को सूचित किया गया है, कि पंजीकरण के बाद ही चारधाम यात्रा पर आएं। बिना पंजीकरण के आने पर उन्हें बैरियर या चेक प्वाइंट पर रोका जा सकता है। ऐसा होने पर उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
Uttarakhand Chief Secretary Radha Raturi sent a letter to the Chief Secretaries of all the states and union territories of the country informing them that the Uttarakhand government has implemented the compulsory reservation system for the devotees coming for the Chardham… pic.twitter.com/wHT8TBsTgM
— ANI (@ANI) May 22, 2024
तीर्थ यात्रियों को सलाह दी गई है, कि पंजीकरण होने पर वे निर्धारित तिथि पर ही यात्रा पर आएं। जिस धाम की यात्रा पर आ रहे हैं, उसी रूट पर जाएं। साथ ही चारधाम यात्रा कराने वाले टूर एवं ट्रेवल्स एजेंसियों को भी यह सुनिश्चित करने को कहा गया है, कि यात्रियों ने पंजीकरण कराया है या नहीं। साथ ही यात्री वाहन को ट्रिप कार्ड जारी किया गया है या नहीं। शासनादेश में अपेक्षा व्यक्त की गई है, कि सभी तीर्थयात्री यात्रा एडवाइजरी का पालन करते हुए शासन-प्रशासन को सहयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड की धामी सरकार चारधाम यात्रा पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम और सुविधाजनक यात्रा को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए सीएम धामी शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे है।