बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार के कत्ल में हनीट्रैप का एंगल निकल कर सामने आया है। बीते गुरुवार (23 मई 2024) की शाम पश्चिम बंगाल सीआईडी ने हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में एक शख्स को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है, कि इस शख्स ने मामले के एक आरोपी से मुलाकात की थी। वहीं बांग्लादेश पुलिस ने भी इस मामले में आपसी रंजिश और बांग्लादेशी नागरिकों के हाथ होने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कि बांग्लादेशी सांसद के कत्ल में उनके बचपन के दोस्त की साजिश से लेकर पांच करोड़ की सुपारी और हनीट्रैप तक का एंगल सामने आ चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है, कि संभवतः इसी महिला के जरिए सांसद को हनीट्रैप किया गया था।
Was Bangladesh MP Anwarul Azim Honey Trapped?
Cops suspect involvement of Shilasti Rahman, a Bangladeshi national, in honey trapping Bangladesh MP: Sources
Meanwhile, CCTV footage of Bangladesh MP Anwarul Azim's alleged killers emerges – watch.
The visuals are from the… pic.twitter.com/bqdFpDqsDE
— TIMES NOW (@TimesNow) May 24, 2024
बांग्लादेश पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की नागरिक शिलांती रहमान इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड अकतारुजमां शाहीन की गर्लफ्रेंड है। पुलिस सूत्रों का कहना है, कि अकतारुजमां ने सांसद को बांग्लादेश से कोलकाता बुलाने के लिए शिलांती का हनीट्रैप के तौर पर उपयोग किया था। इस मामले में बांग्लादेश में गिरफ्तार आरोपियों के बयानों के आधार पर शिलांती से पूछताछ की जा रही है।
द डेली स्टार की रिपोर्ट के जरिये ये ज्ञात हुआ है, कि सांसद अनवारुल अजीम अनार और संदिग्ध अख्तरुज्जमान मिलकर सोने की तस्करी का धंधा करते थे, लेकिन पैसों को लेकर दोनों के बीच खटास पैदा हो गई और अख्तारुज्जमान ने पूरी हत्याकांड का षड्यंत्र रचा। बताया जा रहा है कि अजीम ने 100 करोड़ टका से अधिक रकम को अपने पास रख लिया था।
सोने की तस्करी में रकम के बंटवारे को लेकर विवाद होने के बाद शाहीन ने अजीम की हत्या की योजना बनाई और 5 करोड़ टका में कत्ल की सुपारी दी। जब 12 मई को अजीम भारत आए तब उन्हें हनीट्रैप में फँसा कोलकाता के एक फ्लैट पर बुलाया गया। हत्यारों ने पहले गला घोटकर हत्या की, इसके बाद उन्होंने पूरे शरीर की चमड़ी उतार दी।
हत्यारों ने शरीर का सारा मांस निकालकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए गए, ताकि पहचान को मिटाया जा सके। इसके बाद आरोपियों ने सब कुछ पॉलीथीन में पैक कर दिया। उन्होंने हड्डियों के भी छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए गए। शरीर के टुकड़े करने के लिए मुंबई से प्रफेशनल कसाई को बुलाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में बांग्लादेशी सांसद को दो लोगों के साथ फ्लैट में प्रवेश करते देखा गया था, जबकि बाद में सिर्फ दोनों को फ्लैट से बाहर आते हुए देखा गया।
अगले दिन आरोपित फिर से फ्लैट में लौट, लेकिन सांसद को फिर से नहीं देखा गया। पुलिस ने कहा, कि बाद में दोनों एक बड़े ट्रॉली सूटकेस के साथ फ्लैट से बाहर आते देखे गए। फ्लैट के अंदर खून के धब्बे और कई प्लास्टिक बैग भी बरामद हुए। मौके पर मिले ग्लव्स से अंदाजा लगाया जा रहा है, कि साक्ष्य मिटाने के लिए ग्लव्स पहनकर वारदात को अंजाम दिया। जबकि प्लास्टिक के बैग शवों के टुकड़े भरने के लिए लाए गए।
बता दें, बांग्लादेशी सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। उनकी तलाश 6 दिन बाद तब शुरू हुई जब उत्तरी कोलकाता के बड़ानगर के निवासी और बांग्लादेशी राजनेता के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी।