ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी कई बार लोग नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे है। राजधानी देहरादून में रॉन्ग साइड ड्राइविंग के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिला है। बता दें, कि तीन दिन पहले हरिद्वार नेशनल हाईवे पर अजबपुर आरओबी पर गलत दिशा से आ रही स्कूटी की भिड़त सामने आ रही बाइक से हो गई, जिसमें दो युवकों की मृत्यु हो गई थी।
इस सड़क हादसे के बाद देहरादून में आड़े-तिरछे या फिर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की संख्या में हुई वृद्धि को लेकर सवाल खड़े होने के बाद दून शहर में परिवहन विभाग हरकत में आया। बीते शनिवार को परिवहन विभाग की टीमों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की।
आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी दी, कि चेकिंग अभियान के दौरान 160 वाहनों का चालान किया गया है। गलत दिशा से आ रहे वाहनों के चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन माह के लिए निलंबित किया जा रहा है। गौरतलब है, कि शहर के मुख्य मार्गो पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की कोई कमी नहीं है, इसका अंदाजा परिवहन विभाग को भी उस वक्त लग गया, जब शनिवार को सिर्फ पांच घंटे की चेकिंग अभियान में 160 वाहन चालक ऐसे पकड़े गए, जो गलत दिशा में बेखौफ वाहन चला रहे थे।
आरटीओ ने बताया, सड़क हादसों का एक कारण गलत दिशा में वाहन चलाना भी माना जाता है। वहीं देहरादून शहर में हुई दुर्घटना के पिछले कुछ आंकड़ों की जांच में भी सामने आया है, कि कई हादसे गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के कारण हुई है। बीते गुरुवार की देर रात हरिद्वार बाईपास पर अजबपुर आरओबी पर हुआ हादसा भी गलत दिशा में चल रही स्कूटी के कारण हुए है।
वहीं इससे पहले बल्लीवाला फ्लाईओवर पर भी गलत दिशा में वाहन चलाने के चलते पिछले दिनों हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी। लापरवाही से गाड़ी चलाने वालो से पैदा हो रहे खतरे के मद्देनजर एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेंद्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी जितेंद्र बिष्ट, श्वेता रौथाण व अनुराधा पंत की टीमों के साथ चार बाइक प्रवर्तन दलों ने शनिवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया।
परिवहन विभाग की टीमों ने हरिद्वार बायपास, चकराता रोड, सहारनपुर रोड, राजपुर रोड, हर्रावाला रोड, जोगीवाला रोड, राजपुर मार्ग सहस्त्रधारा मार्ग और जीएमएस रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया, कि इंटरसेप्टर वाहन से भी गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा, कि अपनी व दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए गलत दिशा में वाहन ना चलाए।