गुरुवार 6 जून 2024 को कोलकाता स्थित साल्ट लेक स्टेडियम में भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे सुनील छेत्री ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला। इसके साथ ही सुनील छेत्री के लगभग बीस साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर का समापन हो गया। बता दें, कि भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पिछले महीने संन्यास लेने की घोषणा की थी।
6 जून को भारत और कुवैत के बीच खेले गए इस मुकाबले में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। मुकाबला खत्म होने के बाद सुनील छेत्री ने नम आंखों से स्टेडियम में बैठे प्रशंसकों का अभिवादन किया। पिछले 20 साल से भारतीय फुटबॉल के ध्वज वाहक 39 वर्षीय सुनील क्षेत्री अपने आखिरी मैच के बाद बेहद भावुक भी नजर आए।
The word 'Legend' is not enough to describe you 🫡
Thank you for everything, #SunilChhetri ! pic.twitter.com/xPSXIEea3O
— Sanju choudhary (@dr_sanju__) June 6, 2024
गौरतलब है, कि दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने देश के लिए 151 मैचों में 94 गोल किए। सुनील छेत्री वर्तमान में सक्रिय खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर है। सुनील छेत्री ने 12 जून 2005 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में ही उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल गोल भी किया था।
सुनील छेत्री ने अपने शानदार करियर में छह मौकों पर एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। इसके अलावा उन्हें 2011 में अर्जुन अवॉर्ड और 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया।
🥹🐐 𝟭𝟵 𝘆𝗲𝗮𝗿𝘀, 𝟵𝟰 𝗴𝗼𝗮𝗹𝘀, 𝗰𝗼𝘂𝗻𝘁𝗹𝗲𝘀𝘀 𝗺𝗲𝗺𝗼𝗿𝗶𝗲𝘀. 𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘃𝗲𝗿𝘆𝘁𝗵𝗶𝗻𝗴, 𝗦𝘂𝗻𝗶𝗹 𝗖𝗵𝗵𝗲𝘁𝗿𝗶!
💙 Sunil Chhetri's Bharat Army forever.
📷 Pics belong to the respective owners • #SunilChhetri #INDvKUW #WorldCupQualifier… pic.twitter.com/DwtJrNaExr
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 6, 2024
अपने विदाई मैच से पहले सुनील छेत्री ने कहा था, “मैं बहुत कोशिश कर रहा हूं, कि इस मुकाबले को अपने रिटायरमेंट मैच की तरह ना देखूं। यह लम्हा मेरे या मेरे आखिरी मैच के बारे में नहीं है बल्कि यहां भारत और कुवैत की बात हो रही है। मैं आंतरिक रूप से यह लड़ाई लड़ रहा हूं। कृपया मुझसे बार-बार यह पूछकर मेरी परेशानी ना बढ़ाएं, कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। मैं उस तरीके से नहीं सोचना चाहता।
वहीं आज हुए मुकाबले को अगर भारतीय फ़ुटबाल टीम जीत जाती, तो पहली बार 18 टीमों के क्वालीफायर के आखिरी राउंड के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी बेहतर स्थिति में होती, लेकिन मुकाबला 0-0 से बराबरी पर रहा। फीफा ने वर्ल्ड कप में एशिया के कोटे में आठ बर्थ का इजाफा किया है और तीसरे चरण के बाद ही इसे हासिल करने वालों का फैसला होगा। वहीं अब सुनील छेत्री कतर के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में टीम के साथ नहीं होगे।