बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण प्रदेश के जंगल फिर से धधकने लगे है। अल्मोड़ा जिले के बिंसर सेंचुरी क्षेत्र के जंगलों में गुरुवार को भीषण आग लग गई है। जंगल की इस आग में वन विभाग के चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई है, जबकि चार कर्मचारी आग में गंभीर रूप से झुलस गए है।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, वन विभाग के रेंजर मनोज सनवाल ने बताया, ”आज तीन बजे बिनसर में आग लगने की सूचना मिलने पर आठ कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग के कारण 4 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बेस अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।”
#WATCH | Uttarakhand | Manoj Sanwal, Ranger Forest Department says, "Today at 3 o'clock, on receiving the information about the fire in Binsar, a team of eight people went to the spot and due to the strong wind, the fire took a terrible form due to which 4 people died on the spot… https://t.co/9tfaT2wrMv pic.twitter.com/ibqrWdT3sF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 13, 2024
वन विभाग के डीएफओ ने बताया, कि मृतकों में एक वन आरक्षी, वन संरक्षक, फायर वाचर और एक पीआरडी जवान शामिल हैं। अभी प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वन विभाग के कर्मचारी अपनी गाड़ी से जंगल की आग बुझाने के लिए जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी आग की चपेट में आ गई।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि फिलहाल प्रारंभिक सूचना यही आई है, कि वन विभाग के चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई है। यह दुर्घटना कैसे हुई अभी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मौके पर कुमाऊं मंडल के तमाम बड़े अधिकारियों को भेजा गया है। बता दें, कि इससे पहले अल्मोड़ा जिले में पांच लोग वनान्गि के शिकार हो गए थे।