उत्तर प्रदेश के शामली के बाद अब लखनऊ में भी थूक लगाकर ग्राहक के चेहरे पर मसाज करने का घिनौना मामला सामने आया है। बीते शनिवार को थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में नजर आ रहा है, कि सैलून चलाने वाला मोहम्मद जैद ग्राहक के चेहरे पर थूक मल रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ग्राहक ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में मोहम्मद जैद सैलून चलाता है। यह सैलून पीड़ित जहाँं नौकरी करता है, उसके पास ही स्थित है। उन्नाव निवासी पीड़ित आशीष कुमार ने बताया, कि वह पृथ्वीपुरम इलाके में एक कैंटीन में काम करता है। बीते मंगलवार को वह दाढ़ी बनवाने के लिए सैलून गया था। दाढ़ी बनवाने के बाद उसने जैद से चेहरे पर मसाज करने को कहा था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सैलून कर्मी (salon worker) ने ग्राहक के साथ बेहद घिनौनी हरकत की. उसने ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज कर दिया. शक होने पर जब ग्राहक ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तब ये बात सामने आई. इसके… pic.twitter.com/dGuaIyS8cK
— AajTak (@aajtak) June 16, 2024
बताया जा रहा है, कि मसाज करने के दौरान मोहम्मद जैद ने चेहरे पर क्रीम लगाई और मसाज करने लगा। मसाज के दौरान जैद बार-बार अपने हाथ पर थूकता और उसे चेहरे पर लगाकर मसाज करता। दरअसल ये पूरा घटनाक्रम सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया। बीते शनिवार की रात यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद पीड़ित को अपने साथ हुई इस हरकत की जानकारी प्राप्त हुई।
वायरल वीडियो को देखने के बाद जब पीड़ित ने इस मामले में मोहम्मद जैद से बात की, तो वह उल्टा उसे ही धमकाने लगा। इसके बाद आशीष ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में जाकर मोहम्मद जैद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया, कि शिकायत के आधार पर आरोपी मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
गौरतलब है, कि बीते 8 जून 2024 को उत्तर प्रदेश के शामली से भी इससे मिलता-जुलता प्रकरण सामने आया था। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक नाई जिसका नाम अमजद बताया जा रहा है, वो ग्राहक के चेहरे पर थूक मलते हुए नजर आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी शामली अभिषेक द्वारा थाना भवन इंचार्ज सतीश कुमार को जाँच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अमजद को गिरफ्तार कर लिया।