कांग्रेस पार्टी ने जनपद चमोली की बदरीनाथ व हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बदरीनाथ सीट से लखपत बुटोला व मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने दावेदारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था, जिसके बाद सोमवार (17 जून 2024) को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है।
कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला और मंगलोर से काजी निजामुद्दीन उम्मीदवार बनाए गए हैं#Uttarakhand #congress #badrinath #candidatelist #byelection #harishrawat #indiasuperfast pic.twitter.com/0thUkOhvVj— INDIA SUPERFAST (@IndiaSuper94108) June 17, 2024
गौरतलब है, कि भारतीय जनता पार्टी बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। भाजपा ने बदरीनाथ से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। बता दें, कि राजेंद्र भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। साथ ही उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।
वहीं मंगलौर विधानसभा सीट से बीजेपी ने करतार सिंह भड़ाना को उम्मीदवार घोषित किया है। करतार सिंह भड़ाना इससे पहले हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे, कि उन्हें मंगलौर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है। दूसरी तरफ बसपा ने मंगलौर सीट से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को चुनाव मैदान में उतारा है।
बता दें, कि लोकसभा चुनाव के साथ ही बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा में भी उपचुनाव होने थे, लेकिन इससे संबंधित याचिका हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया था। हालाँकि उसका निस्तारण होने के बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी थी।
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना जारी होने की तिथि 14 जून तय की गई, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून है। वहीं इन दोनों विधानसभा के लिए 10 जुलाई को वोटिंग की जाएगी और चुनाव परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया जायेगा।