उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाको में भीषण गर्मी का दौर जारी है और फिलहाल इस आग उगलने वाली गर्मी से कोई खास राहत मिलती भी नहीं दिख रही। लू के प्रकोप के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और प्रातः काल से ही चटख धूप के कारण झुलसाने वाली तपिश बेहाल कर रही है। खासकर देहरादून समेत मैदानी इलाको में आसमान से आग बरस रही है।
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है और अधिकतम तापमान ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। शुष्क मौसम के बीच सोमवार को लगातार दसवें दिन भी देहरादून का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। गौरतलब है, कि इन दिनों देहरादून शहर का तापमान बीते 122 वर्षों में सर्वाधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है।
वहीं प्रचंड गर्मी के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भी तपिश बढ़ गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से छह से नौ डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिन मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का कहर जारी रहने की संभावना व्यक्त की है और दून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में लू को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मंगलवार शाम से पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
Weather Forecast/Warning for Uttarakhand dated 17.06.2024. pic.twitter.com/R7K5MbLwMy
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 17, 2024
उल्लेखनीय है, बीते करीब दो सप्ताह से उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। चटख धूप खिलने के कारण झुलसाने वाली तपिश और लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में आसमान से आग बरस रही है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। मई में आल टाइम हाई पहुंचने के बाद जून में भी दून के अधिकतम तापमान ने रिकार्ड तोड़ दिए है।
वहीं भीषण गर्मी के चलते मसूरी, धनोल्टी समेत अन्य पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है। हालांकि इन इलाकों में भी गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है। बारिश नहीं होने के कारण पर्यटक स्थल भी तप रहे है। सभी आसमान की तरफ टकटकी लगाकर बारिश का इंतजार है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में 19 जून को तेज बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ बौछार पड़ सकती है।