राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को भारी राहत पहुंचाई है। गौरतलब है, कि मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया था, राज्य में बुधवार 19 जून को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत समेत अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है, जो सही साबित हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने से ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में बुधवार की दोपहर देहरादून समेत आसपास के इलाकों का मौसम बदल गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे प्रचंड गर्मी से राहत मिली। वहीं देहरादून में धूल भरी तेज आंधी ने सड़क पर गाड़ियों के पहिए रोक दिए। लगभग पंद्रह से बीस मिनट की तेज आंधी ने लोगों को परेशान कर दिया।
Weather Forecast/Warning (QGIS Images) for Uttarakhand dated 19.06.2024. pic.twitter.com/KtryRznbej
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 19, 2024
बता दें, कि देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में पिछले दो हफ्ते से अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है और अधिकतम तापमान ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। शुष्क मौसम के बीच मंगलवार को लगातार 12वें दिन भी देहरादून का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। गौरतलब है, कि इन दिनों देहरादून शहर का तापमान बीते 122 वर्षों में सर्वाधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, “प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के लिए प्री-मानसून की बारिश का होना बहुत जरूरी है, लेकिन इस सीजन में एक दो दिन को छोड़ बारिश न होने से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की जा रही थी, लेकिन आज बुधवार को हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलने के साथ ही तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कि प्री-मानसून की बारिश में देरी होने के चलते इस बार गर्म हवाओं ने ज्यादा दिनों तक झुलसाया।