मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (20 जून 2024) को शासकीय आवास पर कानून व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने प्रदेश में चल रही वेरिफिकेशन ड्राइव को और अधिक सख्ती से चलाने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने प्रदेश में होने वाली कांवड़ यात्रा के कुशल प्रबंधन एवं संचालन के लिए अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाने एवं सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही उत्तराखंड में जमीन खरीदने वाले लोगों का पूरी तरह से बैकग्राउंड जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami today held a high-level meeting with officials on various issues related to law and order at his official residence. During this, instructions were given to run the verification drive going on in the state more strictly.
The Chief… pic.twitter.com/hMCt0KoXze
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 20, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमारा प्रदेश ‘देवभूमि’ है, यहां अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। किसी भी विकासशील प्रदेश के लिए बेहतर कानून व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमारी सरकार राज्य में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु कृत संकल्पित है।
उच्च स्तरीय बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये, कि कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाया जाए। राज्य में रह रहे बाहरी लोगों का सघनता से सत्यापन किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये, कि जो भी बाहरी व्यक्ति राज्य में जमीन खरीदने के लिए आ रहे हैं, वे किस उद्देश्य से जमीन खरीद रहे है, और आपराधिक विवरण के साथ ही भूमि क्रय करने का उद्देश्य भी बताना पड़ेगा। इसका उनसे निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भरवाया जाए।
उन्होंने कहा, कि बाहरी लोगों के जमीन खरीदने से पहले इसकी भी सघनता से जांच करवाई जाए, कि उन पर कहीं कोई आपराधिक मामला न चल रहा हो, जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति पर आपराधिक मामला पाया जाता है, तो प्रारूप पर उसका स्पष्ट उल्लेख हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये, कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा, कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये, कि वनाग्नि, पेयजल और बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए नियमित बैठक कर समीक्षा की जाए। कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन और आगामी कांवड़ के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा, कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी नियमित सभी जिलाधिकारियों के संपर्क में रहें, जनपदों से किसी भी प्रकार की सहायता के अनुरोध पर उनका यथाशीघ्र समाधान किया जाए।
सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये, कि यह सुनिश्चित किया जाए, कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि लाभार्थी को डी.बी.टी के माध्यम से जल्द मिले। मुख्यमंत्री ने कहा, वित्त विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इसकी त्वरित कार्यवाही करे और जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए। साथ ही जल संरक्षण और संवर्द्धन के साथ ही व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये।
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी ए.पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, अपर सचिव जे.सी. कांडपाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।