अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदि कैलाश में योग साधना की। योग कार्यक्रम के पश्चात सीएम धामी ने पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना भी की। आदि कैलाश के दिव्य एवं शांत वातावरण में योगाभ्यास के दौरान सीएम धामी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए। उन्होंने योग अभ्यास के माध्यम से संदेश दिया, कि योग ना सिर्फ शरीर और मन को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह हमें प्रकृति से जोड़ता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के पश्चात पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और माँ पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के पश्चात पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और माँ पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान… pic.twitter.com/L8uBkKC9tO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 21, 2024
उन्होंने कहा, “पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं।देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे, मेरी यही प्रार्थना है।”
सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा, “योग हमारी प्राचीन विरासत का बहुमूल्य उपहार है, जो मनुष्य की मानसिक और शारीरिक शक्ति में वृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने में सहायता करता है। उन्होंने कहा, “नियमित योग अभ्यास तनाव कम करने, जीवन को संतुलित बनाए रखने तथा असंभव लक्ष्य को पाने में विशेष भूमिका निभाता है।
सीएम धामी ने कहा, “पिथौरागढ़ जिले के सुदूर में हिम आच्छादित पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित आदि कैलाश, आदि योगी भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र स्थल है। अपने पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान आदि कैलाश के दर्शन अवश्य करें। हमारी सरकार यहां पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए लगातार सुविधाओं का विकास कर रही है।”
पिथौरागढ़ जिले के सुदूर में हिम आच्छादित पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित आदि कैलाश, आदि योगी भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र स्थल है। अपने पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान आदि कैलाश के दर्शन अवश्य करें। हमारी सरकार यहां पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए लगातार सुविधाओं का विकास कर रही है। pic.twitter.com/yH062GXy6L
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 21, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना देशवासियों के लिए गर्व की बात है। उनके सार्थक प्रयासों से आज योग जन जन तक पहुंचा है।