हल्द्वानी के बनभूलपुरा से लापता हुई दोनों हिंदू लड़कियों को मुजफ्फरनगर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। साथ ही उन्हें भगाने वाले मुस्लिम नाबालिग किशोर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आरोपित किशोर की बहन नुरीन उर्फ निशा, बहनोई उजैर उर्फ आसिफ, मामा अब्दुल शमी और आमिल हसन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है, कि आमिल ने ही किशोर और दोनों लड़कियों को मुजफ्फरनगर में छिपाकर रखा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 मई को दोनों किशोरियाँ हल्द्वानी के बनभूलपुरा से लापता हो गईं थी। इसका आरोप पड़ोस में ही रहने वाले नाबालिग मुस्लिम युवक पर लगा। सीसीटीवी फुटेज में सभी बदायूँ की ओर जाते दिखे थे। आरोपित किशोर पहले दोनों लड़कियों को लेकर बदायूँ के सहसवान में मृदाटोला में रहने वाली अपनी बहन निशा उर्फ नूरीन और जीजा उजैर उर्फ आसिफ के घर पहुँचा था।
हल्द्वानी में 2 नाबालिक हिंदू लड़कियों को मुजफ्फरनगर से बरामद
ये आरोपी पकड़े गये:
1- आमिल पुत्र (मुजफ्फरनगर),
2- निशा उर्फ नूरीन(बदायूं),
3- उजैर उर्फ आसिफ (बदायूं)
4- अब्दुल समी उर्फ भोला (बनभूलपुरा)3 पुरुष और 1 महिला गिरफ्तार
धन्यवाद उत्तराखण्ड पुलिस 🙏#Uttarakhand https://t.co/2y1apVcJKo pic.twitter.com/yhWedkBe0N
— Pyara Uttarakhand (प्यारा उत्तराखण्ड) (@PyaraUKofficial) June 25, 2024
इस दौरान जब पुलिस ने लापता लड़कियों की तलाश शुरू की, तो नूरीन और उजैर ने उन्हें पैसे देकर मुजफ्फरनगर की ओर रवाना कर दिया, जहाँ आमिल ने उसे अपने घर में शरण दी थी। आमिल बनभूलपुरा के रहने वाले अब्दुल समी उर्फ भोला के लगातार संपर्क में था और अब्दुल समी को मालूम था, कि तीनों मुजफ्फरनगर में हैं।
पुलिस ने इस मामले में आरोपित नाबालिग, नूरीन उर्फ निशा, उजैर, अब्दुल समी उर्फ भोला और मुजफ्फरनगर निवासी आमिल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सोमवार को सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसएसपी पीएन मीणा से मुलाकात की थी, जिसके बाद एसएसपी ने 24 घंटे के भीतर लापता लड़कियों की बरामदगी का आश्वासन दिया था।
एसएसपी पीएन मीणा ने दोनों किशोरियों की बरामदगी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई थी। इसके साथ ही पुलिस लगातार किशोर के संपर्क में रहने वालों से भी पूछताछ कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी, कि आरोपित किशोर दोनों लड़कियों को लेकर बरेली होकर दिल्ली के लिए निकला था, लेकिन वहां पहुँचा नहीं।
इसके बाद से सभी मुजफ्फरनगर में थे और अब पुलिस ने दोनों किशोरियों को बरामद करते हुए 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरियों की बरामदगी के बाद पुलिस ने भी राहत की साँस ली है।