शिमला बाइपास स्थित बड़ोवाला में हुए ट्रिपल मर्डर केस का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया, कि तीनों कत्ल अवैध संबंधो के कारण हुए है। बता दें, कि बीते मंगलवार को पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र के पास एक महिला और नवजात का शव मिला था और अगले ही दिन ठीक उसी जगह से एक और लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
गुरुवार (27 जून 2024) को एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को बताया, कि दिनांक 25 जून की शाम थाना पटेल नगर को बड़ोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप से आगे सूखे नाले से भयंकर दुर्गंध आने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पटेल नगर थाने से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान कूड़े में दो शव पड़े हुए मिले, जिनसे बदबू आ रही थी।
🚨पटेलनगर क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड का दून पुलिस ने किया खुलासा
एसएसपी देहरादून अजय सिंह IPS ने स्वयं कमान सभांलते हुए ब्लांइड मर्डर केस की मिस्ट्री को सुलझाया
महिला के प्रेमी ने ही दिया था घटना को अजांम#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice #Crime #caseworkout pic.twitter.com/BJ0I1bkebZ
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) June 27, 2024
इसके बाद पुलिस द्वारा बरामद शवों को कब्जे में ले लिया गया। देर शाम को घटना के संबंध में पता चलने पर और घटनास्थल के आसपास जंगल होने के कारण तथा जंगली जानवरों का खतरा होने के दृष्टिगत उस समय घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका। हालांकि पुलिस की एक टीम को निगरानी हेतु घटनास्थल पर नियुक्त किया गया था।
अगले दिन 26 जून की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी निगरानी में घटनास्थल व उसके आसपास के जंगल में सघन सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान एक दिन पहले जहां दो शव मिले थे, उससे कुछ ही दूरी पर कूड़े के ढेर से तेज दुर्गंध आने पर कूड़े को जब हटाकर देखा गया, तो एक अन्य महिला का सड़ी-गली लाश बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से एक अन्य महिला का शव मिलने से ये साफ हो गया, कि उक्त सभी शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के खुलासे के लिए तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
ट्रिपल मर्डर केस के खुलासे के लिए गठित पुलिस की टीमों ने देहरादून के सभी थानों समेत आसपास के जिलों और मुजफ्फरनगर, सहारनपुर बिजनौर आदि स्थानों पर पिछले कुछ दिनों में किसी महिला व उसकी बच्चियों की गुमशुदगी के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई ,लेकिन किसी थाने में ऐसे किसी गुमशुदगी का दर्ज होना नहीं पाया गया। हालांकि बिजनौर में एक-दो थाना क्षेत्र में महिला व उसकी बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी पुलिस को मिली। जिस पर तत्काल एक टीम को बिजनौर रवाना कर उक्त गुमशुदगी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
पुलिस को जाँच के दौरान, घटनास्थल के आसपास कुछ दूरी पर एक ब्लू डार्ट कंपनी का नीले रंग का बैग मिला। जिसमें महिलाओं व बच्चों के कपड़े व अन्य सामान रखे हुए थे। इसके अलावा एक पर्पल कलर का बैग और घटनास्थल के पास मौजूद टिंबर लाइन फैक्ट्री के पास एक रोडवेज बस का टिकट (नेहटौर से देहरादून) भी बरामद हुआ। बरामद टिकट एक बालिग और एक नाबालिग का था।
घटनास्थल के पास मौजूद टिम्बर ली फर्नीचर फैक्ट्री के अंदर पुलिस टीम को तलाशी के दौरान ब्लू डार्ट कंपनी के वैसे ही नीले रंग के थैले बरामद हुए। इसके बाद पुलिस टीम ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के विषय में जानकारी जुटाई। पुलिस टीम को मौके पर नेहटौर का ही रहने वाला एक फैक्ट्री कर्मचारी मिला।
इसके बाद पुलिस संदिग्ध आरोपी हसीन वल्द नसीम को पूछताछ के लिए चौकी पर ले आई। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी हसीन ने गुनाह कबूलते हुए बताया, कि उसने अवैध संबंधों में चलते उक्त महिला व उसके बच्चों की हत्या की। एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ बिजनौर से देहरादून आई थी।
आईएसबीटी से महिला का प्रेमी हसीन तीनों को बाइक से फैक्टरी लेकर आया। जहां उसने पहले महिला की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद दोनों बेटियों की भी बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी ओर शव को कूड़े के ढेर में छिपा दिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी का महिला से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग था।
मृतका आरोपी पर लगातार निकाह करने का दबाव बना रही थी ओर खर्च के लिए लगातार पैसों की मांग कर रही थी। इससे परेशान होकर आरोपी हसीन महिला से पीछा छुड़ाने का प्रयास कर रहा था। 23 जून को मृतका देहरादून पहुंची, जहां आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और महिला और उसकी बच्चियों की निर्ममता से हत्या कर दी।