केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली से देहरादून के बीच बनने वाला एक्सप्रेस वे के निर्माण के अंतर्गत योजना के तीसरे चरण में डाट काली मंदिर में 400 मीटर लंबी एक और डबल लेन सुरंग के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है।
डबल लेन सुरंग बनने से दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी घटेगी और साथ ही जाम से भी छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली से डासना, सावली, सहारनपुर, गणेशपुर होते हुए देहरादून तक फोर लेन एक्सप्रेस वे के साथ ही गणेशपुर से देहरादून के बीच का 19 किमी भाग का निर्माण कार्य होना बाकी है। इस परियोजना पर तक़रीबन काफी हद निर्माण कार्य हो चुका है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि देहरादून से वाया हरिद्वार दिल्ली तक पहुंचने में वर्तमान समय में यात्रियों को 250 किमी लम्बी दूरी पांच से छह घंटे तय करके जाना पड़ता है।
गौरतलब है कि इस एक्सप्रेस का निर्माण दिल्ली और दून के बीच पड़ने वाले अन्य नगरों को बाईपास करते हुए बन रहा है। इसके बन जाने से जाम की समस्या से निजात के साथ ही यात्री ढाई से तीन घंटे में दिल्ली से देहरादून कि दूरी नाप लेंगे।