हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक गंगा की धारा में बहकर डूब गया। घटना रामझूला नाव घाट के पास की बताई जा रही है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल से बैराज तक नदी में खोज अभियान चला रही है। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद नदी में डूबे शख्स के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नदी में डूबे व्यक्ति का नाम नरेश (35) पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम करौंदा कलां थाना नरवाना, जिला जींद हरियाणा है। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया, कि हरियाणा से छह दोस्त शुक्रवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने के लिए आए थे।
उत्तराखंड/ ऋषिकेश हरियाणा राज्य के जींद इलाके का पर्यटक ऋषिकेश गंगा नदी के तेज़ बहाव मे डूबा, रेस्क्यू टीम की लगातार तलाश जारी! pic.twitter.com/j5n3OaXlHD
— JN News (@jnnews47) June 29, 2024
बीते शुक्रवार रात को वे सभी रामझूला पुलिस के नावघाट के नजदीक नहाने के लिए चले गए। इस दौरान अचानक नरेश का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में समा गया। अंधेरा होने की वजह से मौके पर मौजूद उसके अन्य साथी भी उसकी कुछ मदद नहीं कर पाए और युवक नदी की धारा में बहकर नजरों से दूर हो गया।
घटना की सूचना पाकर लक्ष्मणझूला पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस रेस्क्यू अभियान नहीं चला पाई। अगले दिन शनिवार की सुबह तड़के एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण के अनुसार, जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां नदी की गहराई अत्याधिक है, इसलिए सर्चिंग के लिए डीप डाइविंग टीम की मदद ली जा रही है।