उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद अभी से ही मूसलाधार बारिश तबाही मचा रही है। लगातार हो रही बारिश से राज्यभर में कई मुख्य सड़के और संपर्क मार्ग बंद हो गए। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पागल नाले में भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्री वाहनों को पीपलकोटी, पाखी और तांगनी में रोका है। राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबा हटाये जाने का कार्य जारी है।
लगातार हो रही वर्षा के कारण चारधाम यात्रा मार्ग भी बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। यमुनोत्री हाईवे ओजरी डाबरकोट के पास मलबा आने से बंद है। बताया जा रहा है, कि यहां दोनों ओर से दर्जनो वाहन फंसे हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
Uttarakhand | The road near Yamunotri National Highway at Dabarkot is blocked due to a landslide. Road clearance activity is underway but it is taking time to clear the road due to continuous sliding: Uttarakhand Police pic.twitter.com/FMdmuUQh8G
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2024
गौरतलब है, कि बीते मंगलवार को लगभग छह घंटे हुई मूसलधार बारिश से पूरे देहरादून शहर की सड़कों पर भारी मात्रा में पानी बहने लगा और चौक-चौराह तालाब में तब्दील हो गए। बारिश का पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा हो गया। जिससे सड़को पर जाम की समस्या और आवाजाही प्रभावित होती रही। वहीं, कई प्रमुख क्षेत्रों में दुकानों व घरों में भी पानी घुस गया। रिस्पना-बिंदाल समेत तमाम नदी-नाले उफान पर है, जिससे आसपास की बस्तियों को भी खतरा पैदा हो गया।
देहरादून शहर में मूसलधार वर्षा के बीच दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून अस्पताल चौक, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन गेट समेत शहर के अन्य स्थानों पर नालियों के जगह-जगह से चोक होने और संकरी होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता रहा। दोपहर में जगह-जगह हुए जलभराव से शहर में जाम भी लगा रहा। वहीं, पैदल राहगीरों को भी आवाजाही में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शहर के कई मुख्य मार्गों पर लगभग यही स्थिति रही।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते मंगलवार को देहरादून शहर में सुबह करीब नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक लगातार छह घंटे तक बारिश हुई, जो कि कुल 104 मिमी दर्ज की गई। वहीं बुधवार को मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं हरिद्वार में सात जुलाई तक कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। नैनीताल जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है।