ब्रिटेन में पिछले 14 साल से विपक्ष में बैठी लेबर पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता की कमान सभांलने वाली है। किएर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी लगभग दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार गठन के मार्ग पर अग्रसर है। वहीं, वर्तमान पीएम ऋषि सुनक की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी को बेहद करारी हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही ये भी तय हो गया है, कि सुनक अब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे, क्योंकि अब लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबर पार्टी अब तक 650 सीटों में से 500 सीटों पर घोषित नतीजों में 348 सीटें जीतकर सरकार बनाने लायक बहुमत प्राप्त कर चुकी है। बता दें, कि ब्रिटेन में 650 सांसदों वाले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 326 सीटों की आवश्यकता होती है, जिसमें लेबर पार्टी 400 से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है।
अधिकतर एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को 410 से 460 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, ताजा आँकड़ों के अनुसार, 650 सीटों में से 500 सीटों के चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं, जिसमें से 348 सीटें जीतकर लेबर पार्टी ने पूर्ण बहुमत का आँकड़ा पार कर लिया है। वहीं कंजर्वेटिव पार्टी महज 76 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है।
ब्रिटेन के मौजूदा पीएम ऋषि सुनक ने अपनी पार्टी की करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, कि वो 6 जुलाई को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। साथ ही उन्होंने किएर स्टार्मर को जीत की शुभकामनाएं दी है। अपनी संसदीय सीट रिचमंड एंड नॉर्थलर्टन में मतगणना स्थल पर पहुँचे ऋषि सुनक ने कहा, कि उनकी पार्टी के लिए आज की रात बेहद मुश्किल रही।
बता दें, कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे किएर स्टार्मर का जन्म साल 1963 में की मजदूर परिवार में हुआ था। उनके पिता टूलमेकर थे, जबकि माँ एक नर्स थी। उनके माता पिता ने लेबर पार्टी के संस्थापक कीर हार्डी के नाम पर उनका नाम कीर स्टार्मर रखा था। वो साल 2015 में पहली बार सांसद चुने गए थे और साल 2020 में उन्होंने बहुत ही कम समय में लेबर पार्टी की कमान संभाल ली थी।
किएर स्टार्मर ने अपने कई बयानों में भारत को लेकर सकारात्मक बातें कही हैं। इस बार के चुनाव में उनकी लेबर पार्टी को भारत वंशियों का जोरदार समर्थन मिला है। स्टार्मर ने हार्डकोर वामपंथी माने जाने वाले जेरेमी कॉर्बिन से अप्रैल 2020 में पार्टी की कमान संभाली थी। उन्होंने पार्टी में सभी वर्गों के उत्थान की बात कही है, साथ ही ब्रिटेन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उनके वादे पर आम जनता ने भरोसा जताया है।