तीन दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज हुई है। ये शिकायत युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना के खिलाफ दी गई है। दरअसल, इंग्लैंड में आयोजित टूर्नामेंट लीजेंड क्रिकेट चैंपियन में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। इसके बाद हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह तीनों दिव्यांग की तरह चल रहे हैं। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिल्ली में दिव्यांगों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ ने तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ अमर कॉलोनी थाना पुलिस को शिकायत दी है।
मीडया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एनसीपीईडीपी) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना के एक वायरल वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की वजह स्पष्ट करते हुए कहा, “जब मैंने हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना का वीडियो देखा, जहां वे विकलांगों की तरह दिखावा कर रहे थे, तो यह एक तरह का मजाक था, आप मिथक फैला रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं और इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज की है।”
दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के आरोप में हरभजन, युवराज सिंह और सुरेश रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज#HarbhajanSingh #Yuvraj #SureshRaina pic.twitter.com/9k3ToxKbGV
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) July 16, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीनों खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है। भारी विरोध को देखते हुए हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो को हटा दिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और क्रिकेट हरभजन सिंह ने ‘एक्स’ पर माफी मांगते हुए लिखा, “मैं इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे ‘तौबा तौबा’ वाले हाल के वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं उन लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूँ कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे।”
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 15, 2024
हरभजन सिंह ने लिखा, “हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और यह वीडियो सिर्फ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर पर पड़ने वाले असर को दिखाने के लिए था। हम किसी का अपमान नहीं कर रहे। अगर फिर भी आप लोगों को यही लगता है, तो मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी से माफी चाहता हूँ। कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें। खुश और स्वस्थ रहें।”
बता दें, कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट का फाइनल जीतने के बाद इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी युवी, भज्जी और दूसरे खिलाड़ियों ने मिलकर तौबा-तौबा पर रील बनाई थी, जिसमें तीनों खिलाड़ियों को उचक-उचककर चलते हुए मजाकिया अंदाज में देखा जा सकता है। हालांकि, लोगों को ये मजाक पसंद नहीं आया। इसी का नतीजा है, कि नेशनल विकलांग कल्याण संस्थान ने क्रिकेटरों के खिलाफ आमिर कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।