मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन की जीत के बाद निकाले गए विजय जुलूस में तांडव मचाने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी है। बता दें, कि काजी निजामुद्दीन की जीत के बाद उनके समर्थकों ने बीते रविवार की देर रात पुलिस प्रशासन की बिना अनुमति के जुलूस निकाला था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक के समर्थकों ने विजय जुलूस के दौरान हिंदू परिवारों को निशाना बनाकर पथराव किया। यही नहीं हुड़दंग मचा रहे समर्थकों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस दौरान पुलिस काजी और उसके समर्थकों के सामने हाथ जोड़ती हुई नजर आई। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है, कि बीते रविवार 14 जुलाई की रात कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। DJ की धुन के साथ निकल रहे इस जुलूस की भनक पुलिस को नहीं लगी। इस जुलूस में भीड़ इतनी अधिक थी, कि उसे काबू करना बेहद मुश्किल था। इस दौरान भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने अचानक ही हिंदू घरों और दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी भीड़ ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन और भीड़ के सामने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाथ जोड़कर विनती करती नजर आई। इसके बावजूद बेकाबू भीड़ पुलिस को यहां-वहां धकेलती रही। देर रात तक इस मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव बना रहा। यही नहीं, जिन घरों में पथराव हुआ था वह भी रात को मंगलौर कोतवाली जा पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, एक हिंदू परिवार ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है, कि कुछ मुस्लिम युवकों ने विजय जुलूस के दौरान उनके दरवाजे पर पथराव किया। मंगलौर के मोहल्ला मानक चौक निवासी संगीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, कि रविवार देर रात कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत के बाद जुलूस निकाला जा रहा था।
इस विजय जुलूस में कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंदू परिवारों को निशाना बनाया। भीड़ में मौजूद उपद्रवी लगातार उनको लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। आरोप है, कि हिंदू परिवारों के घरों के शटर और दरवाजों पर पथराव किया गया और लाठियां बरसाई गई। घरों में बंद लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई, साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। शिकायत करने वाली महिला ने बताया, कि रविवार रात को हुई घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में है।