मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार (18 जुलाई 2024) को सीएम आवास में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये, कि मानसून के बाद एक माह में प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए। उन्होंने कहा, कि मानसून अवधि के बाद सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
सीएम धामी ने आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत सुरक्षात्मक रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के साथ ही सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सबंधी सभी सुविधाएं बेहतर रखने और घाटों की साफसफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये, कि पर्वतीय क्षेत्रों में धारण क्षमता के अनुसार ही निर्माण कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा, कि पर्यटन स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए रिक्त स्थानों को चिन्हित कर पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाये।
In view of the upcoming Kanwar fair, the Chief Minister has directed to complete all the preparations in a safe manner, as well as to keep all the facilities related to cleanliness, drinking water, health better and to take special care of the cleanliness of the ghats:…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि जिन सरकारी गेस्ट हॉउस की स्थिति सही नहीं है, उनकी सही तरीके से मेंटेनेंस कराई जाए। अतिथि गृह में ठहरने वालों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये, कि जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए, कि राज्य में किसी तरह की जीएसटी चोरी न हो। जरूरत पड़ने पर इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
सीएम धामी ने कहा, कि जीएसटी पंजीकरण के लिए व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने डिजिटल पेंमेट को बढ़ावा देने के निर्देश दिये हैं। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, एडीजीपी ए.पी अंशुमन एवं आईजी कृष्ण कुमार वी.के समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।