उत्तराखंड की धामी सरकार ने अग्निवीरोंं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 21 जुलाई 2024 को एक कार्यक्रम के दाैरान इसका ऐलान किया। सीएम धामी ने कहा, कि प्रदेश सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था, कि राज्य के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएगी। उन्होंने कहा, यदि जरुरत पड़ी, तो इसके लिए एक्ट भी बनाया जाएगा।
समाचार एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि जब देश में यह योजना आई थी, उस समय भी हमने राज्य के बहुत सारे सैनिक अफसरों, सेना के जवानों के साथ, जो सेना में अपना पूरा जीवन लगाकर आए हैं, सबके साथ बैठक की थी और मैंने जून 2022 को तभी कहा था, कि पुलिस समेत जितने भी हमारे राज्य के अंदर काम करने वाले विभाग हैं, जिन-जिन विभागों में देश सेवा के बाद जो अग्निवीर आएंगे हम उनको विभागों में समायोजित करेंगे, उनको प्राथमिकता देंगे।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says "When the Agniveer scheme was introduced, we had a meeting with Army officials and jawans of the state and on 15th June 2022, I had tweeted that whoever serves the country, we will accommodate them, we will give them priority and… pic.twitter.com/CYklh1WJ7p
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 21, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि उत्तराखंंड सरकार अग्निवीरों के सुरक्षित भविष्य के लिए उन्हें नियोजित करने का ठोस कार्यक्रम तैयार करने जा रही है। इसमें सेना में अग्निवीर का चार साल पूरा करने वाले जवानों को उत्तराखंंड पुलिस व राज्य के अन्य सरकारी विभागों में भर्ती होने के लिए कोटा देने का प्रस्ताव शामिल है। उन्होंने कहा, कि ठोस योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
सीएम धामी ने कहा है, कि उत्तराखंंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। यहां के युवा बड़े पैमाने पर भारतीय सेना में भर्ती होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, कि चार साल सेना की नौकरी के बाद वापस आने वाले अग्निवीर अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर आशंकित न रहें। इसके लिए ठोस योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा, कि सैनिक कल्याण विभाग इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है। सीएम धामी ने कहा, कि इस दिशा में हमारी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया, कि इसके अलावा राज्य में कौशल प्रशिक्षण योजना भी लागू किए जाने की तैयारी है, जिसके माध्यम रिटायर्ड अग्निवीरों को कई क्षेत्रों में रोजगार संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएम धामी ने इस संबंध में जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। जरुरी होने पर आगामी विधानसभा सत्र मे प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।