मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (22 जुलाई 2024) को आईटी पार्क देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। सीएम धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए है।
सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये, कि वे लगातार जिलाधिकारियों से समन्वय बना कर रखें। साथ ही नदियों के जल स्तर पर नियमित निगरानी बनाये रखें। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से जिलाधिकारी नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून से फोन के माध्यम से वार्ता कर बारिश की स्थिति, सड़कों की स्थिति, विद्युत और पेयजल की उपलब्धता तथा जलभराव के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया, कि अतिवृष्टि के कारण यातायात बाधित न हो, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उन्हें शीघ्र खुलवाया जाए। जल भराव की स्थिति में निकासी की उचित व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिये, कि नदियों के जलस्तर बढ़ने की स्थिति में नदी किनारे एवं अन्य संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को जागरूक किया जाए।
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami on Monday conducted a surprise inspection of the State Disaster Operations Center located at IT Park Dehradun.
Taking stock of the situation of rain in various areas of the state, he has instructed the officials to remain in alert… pic.twitter.com/pLNEACjtGo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2024
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये, कि हर जिले की अतिवृष्टि की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें। जिलों के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करें, ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही राज्य के विभिन्न संवेदनशील इलाकों, अत्यधिक बारिश एवं आपदाग्रस्त वाले इलाकों को लेकर भी विशेष निगरानी रखी जाये।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, कि आपदा को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। साथ ही रिस्पांस टाइम कम से कम रखने के निर्देश दिये है। इस अवसर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव आनन्द स्वरूप एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।