प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई 2024) को बजट में कृषि से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, किसानों से लेकर मध्यम वर्ग के नागरिकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की है। बजट घोषणा के कारण कई वस्तुओं के दामों पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ेगा और वे महँगे या सस्ते होंगे। बजट में लगभग सात वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी घटी है, जबकि दो पर बढ़ा दी गई है।
वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में इस बार जो सबसे अधिक राहत देने वाली बात है, वह कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएँ और उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इससे कैंसर का उपचार सस्ता होने की संभावना है। वहीं कैंसर पीड़ित रोगियों के परिजनों पर आर्थिक बोझ भी कम पड़ेगा। इसके साथ ही आयातित ज्वैलरी भी सस्ती करने का ऐलान किया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सोने और चाँदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी कर दी है। इससे सोने और चाँदी के गहने सस्ते हो जाएँगे। वहीं मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्स-रे मशीन एवं ट्यूब और सोलर सेट्स पर भी टैक्स कम किया है। साथ ही चमड़े से बनी वस्तुओं के साथ झींगा मछली के दाम में भी कमी आएगी।
आर्थिकी के विशेषज्ञों के अनुसार, बजट में मोबाइल फोन भी सस्ता होगा। मोबाइल फोन और चार्जर पर ड्यूटी 15 फीसदी तक घटाई गई है। लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की भी घोषणा की गई है। इससे इलेक्ट्रिक व्हिकल भी सस्ते हो सकते हैं। देश में बनने वाले जूते, कपड़ा और चमड़े सस्ते होंगे।
गौरतलब है, कि बजट में सरकार ने कुछ सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। इससे कुछ सामान महँगे होने की आशंका है। टेलीकॉम उपकरण पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है। पहले इन प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती थी, लेकिन अब यह बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं सिगरेट सहित तंबाकू से बने उत्पाद भी महँगे हो जाएँगे।
सरकार ने प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। इसके कारण प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के दाम भी बढ़ जाएँगे। सोलर सेल या फिर सोलर मॉड्यूल बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सोलर ग्लास के टैक्स में भी बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा प्रभाव सोलर सिस्टम से जुड़े सामान की कीमतों पर पड़ेगा।
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट में केंद्र सरकार ने पेट्रोकेमिकल एवं अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। इससे जुड़े सामानों के महँगे होने की संभावना है। इसके साथ ही हवाई जहाज की यात्रा अब महँगी हो जाएगी। वहीं, पीवीसी का आयात घटाने के लिए सरकार ने इसकी ड्यूटी में 10 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे महँगा बना दिया है।