भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया है। भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने के बाद प्रदीप भंडारी अब बीजेपी का पक्ष रखते हुए नजर आएंगे। प्रदीप भंडारी कई मीडिया चैनलों के लिए पत्रकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वह चुनावी सर्वे करने वाली कंपनी ‘जन की बात’ का संचालन भी करते है।
प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जिसमें संबित पात्रा और सुधांशु त्रिवेदी जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल है। वहीं अनिल बलूनी भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी है। बता दें, प्रदीप भंडारी ‘जन की बात’ नामक सेफोलॉजिकल ब्रांड के संस्थापक भी है। कई चुनावों में उनके अनुमान बेहद सटीक साबित हुए है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने श्री प्रदीप भंडारी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। pic.twitter.com/6Z7Yu6j0ba
— BJP (@BJP4India) July 23, 2024
इसके साथ ही वो ITV नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज’ के न्यूज डायरेक्टर भी रहे है, उसके बाद वो ‘जी न्यूज’ से भी जुड़े रहे। गौरतलब है, प्रत्येक चैनल पर उनके शो को खासी लोकप्रियता प्राप्त हुई है। ‘ज़ी न्यूज़’ में उन्हें कंसल्टिंग एडिटर का पद दिया गया था। उन्होंने कर्नाटक स्थित ‘मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (MIT) से इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्त की है।
प्रदीप भंडारी थैलेसेमिया बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाते है, साथ ही वे इसके ब्रांड एम्बेस्डर भी है। प्रदीप भंडारी पर मुंबई में NCB की दफ्तर के बाहर कवरेज के दौरान कुछ पत्रकारों ने ही हमला कर दिया था। बॉलीवुड में ड्रग्स के चलन को लेकर आवाज बुलंद करने के कारण उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
प्रदीप भंडारी अपनी साहसिक और ऊर्जावान पत्रकारिता के लिए सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय है। बता दें, कि मीडिया में अपना करियर छोड़कर अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने प्रदीप भंडारी ‘मोदी विजयगाथा’ नाम के शीर्षक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक पुस्तक भी लिख चुके हैं।