बीते सोमवार को टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के भौड़ गांव में घर के आंगन में खेल रही नौ साल की बच्ची को गुलदार दिनदहाड़े उठा ले गया। घटना के तीन घंटे बाद घर से लगभग 40 मीटर की दूरी पर झाड़ियों के बीच बच्ची का आधा खाया हुआ शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब में नौकरी कर रहे भौड़ गांव के रुकम सिंह की नौ साल की बेटी पूनम सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे अपने घर के आंगन में अपनी बहनों प्रिया, गौरी और भाई प्रिंस के साथ खेल रही थी। जबकि बच्ची की मां ऊषा देवी खेत में काम करने गई थी। शाम को लगभग पांच बजे जब ऊषा देवी घर वापस लौटी, तो पूनम के भाई-बहन सो रखे थे। वहीं पूनम कहीं नजर नहीं आ रही थी।
इसके बाद मां ने आसपास खोजबीन की, तो पूनम का कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद ऊषा देवी और ग्रामीणों ने पूनम की काफी तलाश की, तो घर से कुछ दूरी पर रास्ते में पूनम की चप्पल और खून के धब्बे मिले। इसके बाद कुछ दूरी पर झाड़ियों में बच्ची का अधखाया शव बरामद हुआ। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया, कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया गया है और उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे है।
गौरतलब है, कि टिहरी जिले में गुलदार के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पांच दिन पहले गुलदार ने देवप्रयाग में किशोर को निवाला बनाया था, इस घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। हालांकि दूसरे दिन वन विभाग ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ लिया था। बता दें, कि कीर्तिनगर में भी उसी दिन एक ग्रामीण पर गुलदार ने हमला किया था। घायल होने के कारण गुलदार को पकड़ लिया गया था।