संचार क्रांति के युग में बैंकिंग सुविधाएं पहले के मुकाबले आसान हो गई है। बैंक से संबंधित कार्यो के लिए इनदिनों कई ऑनलाइन ऐप मौजूद है, हालांकि, इससे ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा भी बढ़ गया है। बैंकों के नाम से मिलते-जुलते और लोन बांटने वाली ऑनलाइन ऐप की आड़ में बाजार में कई ऐसे फर्जी ऐप भी मौजूद हैं, जो आपकी मेहनत की कमाई को लूटने की फिराक में रहते है।
इसी क्रम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति ने आनलाइन एप के माध्यम से नौ हजार रुपये का लोन लिया और उसे वक्त पर चुकता भी कर दिया। इसके बावजूद साइबरों अपराधियों ने उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करते हुए उससे पौने छह लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं साइबर ठगों ने पीड़ित की तस्वीर को एडिटिंग के जरिये अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में क्लेमेनटाउन निवासी पीड़ित ने बताया, कि उन्होंने आनलाइन लोन ऐप से तीन हजार रुपये का लोन लिया था। इसमें से उनके खाते में 1,920 रुपये आए। इसके बाद उन्होंने तीन हजार रुपये का एक और लोन लिया और दोनों ऋण तय समय सीमा पर चुका दिए।
इसके बाद एक बार फिर जरूरत पढ़ने पर पीड़ित ने तीन हजार रुपये का एक और लोन लिया, जिसे एक सप्ताह के अंदर चुकाना था, लेकिन पांचवें दिन से ही ऐप के अधिकारियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और उनकी अश्लील तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। साथ ही पीड़ित की आपत्तिजनक तस्वीरें उनके परिचितों को भी भेज दी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया, कि 9 मई 2024 को बिना उनकी जानकारी के उन्हें 3,500 रुपये का लोन दे दिया। जिसमें से केवल 2,008 रुपए उनके खाते में आये। इसके बाद पीड़ित ने ऐप के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद आरोपित ब्लैकमेल करते हुए ऋण को चुकाने के लिए पीड़ित से लगातार पैसा जमा करवाते रहे।
जब वह लोन की धनराशि जमा करते तो आरोपित भुगतान प्राप्त ना होने का दावा करते। पीड़ित के अनुसार, अब तक आरोपित उनसे लगभग पौने छह लाख रुपए जमा करवा चुके हैं। क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया, कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा, कि ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ठगी करने के कई मामले सामने आ रहे है। इसके लिए ऑनलाइन ऋण लेने वालों को सतर्क होने की जरूरत है। ऑनलाइन लोन लेने से पहले ऐप के बारे में जानकारी जुटा ले, यदि कोई इस प्रकार ठगी का शिकार हो रहा है तो रुपए देने के बजाय वह तत्काल पुलिस को सूचित करें।