पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने शूटिंग में दूसरा कांस्य पदक जीत लिया है। ये कांस्य पदक मनु भाकर ने अपने साथी खिलाड़ी सरबजोत सिंह के साथ संयुक्त रूप से जीता है। 2024 के ओलंपिक खेलों में मनु भाकर पहले भी एक ब्रॉन्ज़ मैडल जीत चुकी है। इसके साथ ही 22 वर्षीय मनु ओलंपिक इतिहास में ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते है।
मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर संयुक्त टीम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन से मुकाबला हुआ। भारतीय जोड़ी ने इस प्रतिस्पर्धा में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बता दें, कि यह पेरिस ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल है और भारत ने ये दोनों पदक शूटिंग में ही जीते है।
MANU BHAKER AND SARABJOT SINGH WON THE BRONZE MEDAL FOR INDIA
Manu Bhakar and Sarabjot defeated Korea 16-10 to win the bronze medal in 10 M Air Pistol Mixed Team event
Manu became the 2nd Indian to win 2 medals in the same olympics pic.twitter.com/i8wbyBNBIW
— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) July 30, 2024
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने देश के लिए पहला मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता। ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। शूटिंग में मेडल के लिए भारत ने 12 वर्षों का इंतजार किया है। इससे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार और गगन नारंग ने ये कारनामा किया था।