मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (2 अगस्त 2024) को सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये, कि मानक तय कर पंचायत भवनों का निर्माण किया जाए। सीएम धामी ने कहा, कि ग्राम पंचायतों में जो भी पंचायत भवन बनाये जा रहे हैं, वे पर्वतीय शैली में बनाये जाये, जिसमें उत्तराखण्ड की विरासत की झलक हो।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami is reviewing the Panchayati Raj Department at the State Secretariat. pic.twitter.com/fFbJ31XVkv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 2, 2024
राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रत्येक विकासखण्ड में 5-5 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जनपदों में जिलाधिकारियों को ग्राम चौपाल के आयोजन में सम्मिलित होने एवं गांव के प्रबुद्धजनों के साथ विकास योजनाओं पर चर्चा करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने ग्राम पंचायतों में ओपन जिम और पार्कों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, सेना और अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के नाम पर उनके गांवों में द्वार, स्कूल और पंचायत भवनों के नाम रखे जाने और गांवों में शिलापटों पर भी शहीदों के नाम अंकित करने की व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक विकासखण्ड में 5-5 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। इसके लिए शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जनपदों में जिलाधिकारियों को ग्राम चौपाल के आयोजन में सम्मिलित होने एवं गांव के प्रबुद्धजनों के… pic.twitter.com/vDtXcDa5zM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 2, 2024
समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत भवनों के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली ₹10 लाख की धनराशि को बढ़ाकर ₹20 लाख करने का निर्णय लिया। साथ ही अधिकारियों को मानक तय कर पंचायत भवनों का निर्माण पर्वतीय शैली में करवाए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये, कि गांवों के विकास के लिए 15वें वित्त आयोग से राज्य को प्राप्त धनराशि का योजनाबद्ध तरीके से उपयोग किया जाए।
बैठक में उपस्थित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, कि गांवों के विकास के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा दिया जाए। ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की वरिष्ठ अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। कैबिनेट मंत्री ने सभी पंचायतों की परिसम्पतियों की जी.आई.एस मैपिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा, कि मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए, ताकि उनका उचित इस्तेमाल और देखरेख हो।
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, सचिव पंचायतीराज चन्द्रेश यादव, अपर सचिव आलोक कुमार पाण्डेय, निदेशक पंचायतीराज सुश्री निधि यादव, निदेशक सेतु डॉ. मनोज पंत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।