पेरिस में आयोजित हो रहे ओलंपिक 2024 में बीते गुरुवार (1 अगस्त 2024) को अल्जीरिया की ट्रांस महिला ईमान खलीफ और इटली की महिला बॉक्सर एंजेला कैरिनी के बीच हुआ मुकाबला सुर्खियों में है। महज 46 सेकेंड में समाप्त हुए इस बॉक्सिंग मैच के शुरू होने के कुछ देर बाद ही ईमान खलीफ ने कैरिनी के नाक पर तगड़ा मुक्का जड़ा था, जिसके बाद उन्होंने हाथ उठाकर मुकाबले से हटने का संकेत किया।
दरअसल, ओलंपिक जैसे विश्वस्तरीय मुकाबलों में मैच इतनी जल्दी खत्म होते नहीं देखे गए है, इसलिए सभी खेलप्रेमी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे है। चंद पलों में खत्म हुए इस मुकाबले के बाद में कैरिनी की नाक से हल्का खून भी निकलता देखा गया, जिससे यह प्रतीत हुआ, कि बेहद तेज पंच के कारण उन्होंने मैच से हटने का निर्णय लिया। उनके हाथ उठाने के बाद ईमान खलीफ को इस मैच का विजेता बताया गया, तब एंजेला घुटनों के बल बैठ गई और खलीफ से हाथ मिलाने से भी मना कर दिया।
A man punching a woman in front of the world. Match lasted 45 secs before she abandoned with a suspected broken nose.
World is acting like that guy that hears the neighbor beating his wife and does nothing to help. #SHAMEFUL #Paris2024
#IStandWithAngelaCarini pic.twitter.com/CB9oKkkQrG— Sabatino (@S_Andreoni) August 1, 2024
मुकाबले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इटली की महिला बॉक्सर एंजेला कैरिनी ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा था, “मुझे कभी इतना तगड़ा पंच नहीं लगा। बहुत दर्द हो रहा है, डर है कि कहीं नाक की हड्डी न टूट गई हो। हालांकि मैंने अभी जांच नहीं कराई है। उन्होंने कहा, कि मैं कुछ कहने वाली नहीं हूँ लेकिन ये सब अवैध है।”
महिला बॉक्सर एंजेला कैरिनी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर ये मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। खेलप्रेमियों ने इसे महिलाओं के खेल का अंत कहा है, जहाँ पुरूष अपने नाम मेडल करने के लिए महिला बन जाते हैं। इसी तरह कुछ लोगों का कहना है, कि ये सरासर बेईबानी है, कि कोई पुरुष बॉक्सिंग में महिला बनकर लड़े और इतनी तेज पंच मारे।
खेलप्रेमियों के अलावा इस मुद्दे को बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी उठाया है। इटली की पीएम मेलोनी ने इस मुद्दे पर कहा, कि भेदभाव से बचने के प्रयास में भेदभाव न करने के प्रति सावधान रहना चाहिए। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि वो महिलाओं के खेलों से पुरुषों को दूर करेंगे। एलन मस्क ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा था, कि महिलाओं के खेल में पुरुष को अनुमति नहीं होनी चाहिए। इस पर मस्क ने कहा, जरूर।
Absolutely https://t.co/twccUEOW9e
— Elon Musk (@elonmusk) August 1, 2024
सोशल मीडिया पर मामले की आलोचना होने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने एक बयान जारी कर कहा, कि हमने कुछ रिपोर्ट्स में दो महिला एथलीटों के ओलंपिक खेल पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा करने के बारे में भ्रामक जानकारी देखी है। दोनों एथलीट कई सालों से महिला वर्ग में इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट्स में खेल रही हैं, जिनमें ओलंपिक खेल टोक्यो 2020, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) वर्ल्ड चैंपियनशिप और आईबीए की ओर से अनुमोदित टूर्नामेंट शामिल है।
Joint Paris 2024 Boxing Unit/IOC Statementhttps://t.co/22yVzxFuLd pic.twitter.com/fZvgsW8OOi
— IOC MEDIA (@iocmedia) August 1, 2024
बता दें, कि कुछ रिपोर्ट्स बताती है, कि एक साल पहले खलीफ की महिला के तौर पर खेल में भागीदारी की जाँच भी हुई थी, जिसमें वह असफल हो गई थी। वह पिछले साल नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लिंग पात्रता परीक्षण को पूरा करने में विफल रही थी। उनके शरीर में पुरुषों के समान गुण पाए गए थे।