हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल की फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान में लपटें और धुआं देख आसपास मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। इस दौरान फैक्टरी कर्मचारियों ने किसी प्रकार भागकर अपने प्राण बचाये।
समाचार एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर लगी, कि लपटें और धुआं काफी दूर से ही नजर आ रहा था। सूचना पर दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है। सीएफओ अभिनव त्यागी, एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे।
#WATCH | Uttarakhand: A fire broke out at a chemical factory in the industrial area of Haridwar. 10-12 fire tenders at the spot. Firefighting operation underway pic.twitter.com/j5aMPZSD47
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2024
हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने मीडिया को बताया, कि इंडस्ट्रियल एरिया के फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद दमकल की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, कि आग आसपास और ना फैले।
सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया, कि जब आग लगी तब फैक्टरी में प्लास्टिक बनाने का काम हो रहा था। हरिद्वार जनपद के साथ-साथ ऋषिकेश, देहरादून से भी फायर टेंडर की गाड़ियां मंगवाई गई है। उन्होंने बताया, कि फैक्ट्री में कई हजार किलो केमिकल रखा हुआ था। यह आग आस-पास की कई फैक्ट्रियों तक पहुंच सकती थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।
#WATCH | Abhinav Tyagi, Chief Fire Officer says, " …Reason of the fire is unknown as of now…we have doused 50-60% fire. We will know the reason behind the fire once it is fully doused…there were 1000kgs of chemicals stored here…our team reached on time otherwise 10-15… pic.twitter.com/RK1xIEBojT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2024
सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया, फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर पहुंची, उस वक्त फैक्ट्री में 30-40 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं आस-पास के घरों को भी खाली करवाया गया है। उन्होंने बताया, कि फैक्टरी में आग बुझाने में पानी के सात टैंकर लगे हुए है, लेकिन तब भी आग नहीं बुझ पा रही है। फैक्टरी के बराबर में दो आवासीय मकान भी है। वहां से लोगों को निकाल लिया है। टीम लगातार पानी की बौछार करती जा रही है।