दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हाथ 15 अगस्त से पहले बड़ी सफलता लगी है। दिल्ली पुलिस ने एक आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकी को गिरफ्तार किया है। दरियागंज इलाके में रहने वाले आतंकी का नाम रिजवान अली है। पुलिस का कहना है, कि रिजवान इस स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन समय रहते दहशतगर्द को दबोच लिया गया।
ISIS module terrorist identified as Rizwan Ali has been arrested. NIA had declared a bounty of Rs 3 lakh on him. Rizwan is a resident of Daryaganj, Delhi: Special Cell, Delhi Police pic.twitter.com/YkFpHRLK5S
— ANI (@ANI) August 9, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस एक लंबे वक्त से आतंकी रिजावन की तलाश में जुटी हुई थी। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने इस खूंखार आतंकी और इसके सहयोगियों के ऊपर तीन लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। स्पेशल सेल ने पुरानी दिल्ली दरियागंज के नजदीक से इस शख्स को गिरफ्तार किया है और मौके से हथियार भी बरामद किये है, जिसमें पिस्टल भी शामिल है।
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि रिजवान ने दिल्ली के कुछ वीआईपी इलाकों की रेकी की थी। उसका मकसद किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने का था। अब गिरफ्तारी के बाद उसके ऊपर यूएपीए के तहत केस दर्ज करके रिजवान के आतंकी नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Preventing a major attack on the national capital ahead of Independence Day, Delhi Police's special cell has arrested an Islamic State (IS) operative who was on the list of "most wanted" terrorists and being hunted by multiple agencies. https://t.co/yw3YoqSY6Z
— Raj Shekhar Jha (@x_rajshekhar) August 9, 2024
गौरतलब है, कि रिजवान अली, पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल में कुख्यात आतंकियों में शामिल था। दिल्ली पुलिस को उसके दरियागंज में होने की जानकारी मिली थी। रिजवान के गिरफ्त में आने से पहले साल 2023 के सितंबर-अक्टूबर में पुलिस ने उसके सहयोगी आतंकी शहनवाज को गिरफ्तार किया था। वहीं राष्ट्रीय जाँच एजेंसी की वांटेड लिस्ट में शामिल अब्दुल डायपरवाला अब भी फरार चल रहा है।