वर्तमान युग में बच्चों में मोबाइल की लत बढ़ती जा रही है। विशेषकर कम उम्र के अधिकतर बच्चे स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का जमकर इस्तेमाल कर रहे है। मोबाइल की लत किस हद तक बच्चे के दिमाग पर हावी हो सकती है, कि वह जिंदगी खत्म करने तक का खौफनाक कदम उठा लेते है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहां माँ ने अपनी बेटी से मोबाइल छीना तो बेटी ने कथित तौर पर फांसी लगा ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उधमसिंहनगर जिला स्थित किच्छा में एक किशोरी ने मामूली सी बात पर ऐसा कदम उठाया, कि जिसे सुनकर इलाके के लोग हैरान रह गए। किच्छा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी में रविवार सुबह एक किशोरी का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया, कि किशोरी शनिवार रात को ढाई बजे मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इस पर मां ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद मां नीचे कमरे में आ गई और किशोरी ने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया।
सुबह जब काफी देर तक किशोरी सो कर नहीं उठी, तो मां उसे जगाने के लिए पहुंची। कई बार आवाज देने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के भीतर दाखिल होते ही घरवालों की चीखे निकल गई। कमरे में किशोरी पंखे से लटकी हुई मिली।