बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति को बैंक ने सीज कर दिया है। मुंबई की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने कर्ज नहीं चुकाने पर अभिनेता राजपाल यादव की कचहरी के पास सेठ इंक्लेव कॉलोनी स्थित करोड़ों रुपये की संपत्ति को सील कर दिया।
यह मामला वर्ष 2012 में प्रदर्शित हुई राजपाल यादव की फिल्म ‘अता पता लापता’ से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म को राजपाल ने निर्देशित किया था, जबकि उनकी पत्नी राधा यादव इसकी प्रोड्यूसर थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजपाल यादव ने फिल्म निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये का लोन लेने के लिए प्रॉपर्टी के दस्तावेज बैंक में लगाए थे।
Property worth crores of Bollywood actor Rajpal Yadav has been seized. Due to non-payment of loan, Mumbai's Central Bank of India has seized Rajpal Yadav's property worth crores located in Shahjahanpur. This loan was taken in the name of Rajpal Yadav's father Naurangi Lal Yadav… pic.twitter.com/t0XSCI56au
— POWER CORRIDORS (@power_corridors) August 12, 2024
फिल्म के लिए राजपाल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की बांद्रा ब्रांच से 3 करोड़ का लोन लिया था। अब लोन न चुका पाने के कारण उनकी शाहजहांपुर में सेठ एनक्लेव स्थित करोड़ो की संपत्ति को बैंक ने सीज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि राजपाल यादव ने बैंक से तीन करोड़ रुपये का लोन लिया था जो बढ़कर 11 करोड़ हो गया है।
जानकारी के अनुसार, बैंक कर्मचारियों ने राजपाल यादव की संपत्ति के गेट पर ताले डालकर उसे सील कर दिया है। इसके साथ ही उस स्थान पर बैंक की प्रॉपर्टी लिखकर बैनर भी टांग दिया गया है। बता दें, कि राजपाल के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है, जब पैसा नहीं चुका पाने की वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था। वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा ने संपत्ति को कुर्क करने की पुष्टि की है।