कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय के विधेयक 2024 को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, इसके बाद प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग साफ हो गया है। कैबिनेट बैठक में स्वीकृत हुए महत्वपूर्ण निर्णय पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा, कि यह फैसला राज्य में खेलों के स्तर को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि धामी सरकार इसी महीने गैरसैंण में आयोजित ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र में इस पर विधेयक लाने जा रही है। यह यूनिवर्सिटी आवासीय शिक्षण विश्वविद्यालय के साथ एफिलियेटिंग विश्वविद्यालय भी होगा। कैबिनेट बैठक में पेश प्रस्ताव में कहा गया, कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने और खेलों की ओर बढ़ते युवा कदमों को प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव है।
गौरतलब है, कि खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा और साहसिक खेलों सहित सभी खेलों में आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण, खेल मनोविज्ञान, योग एवं ध्यान, खेल प्रबंधन समेत अन्य विधाओं में शोध के साथ ही हैल्थ एंड एप्लाइड स्पोर्ट्स साइंसेज, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी, स्पोर्ट्स कोचिंग, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म एंड मास मीडिया टेक्नोलोजी आदि विषय पाठ्यक्रम में शामिल रहेंगे।
प्रस्ताव के अनुसार, खेल विश्वविद्यालय के तहत ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स, एम.फिल एवं पी.एच.डी तक की शिक्षा छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी। खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गौलापार, हल्द्वानी में स्थापित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को उच्चीकृत किया जायेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल विश्वविद्यालय के लिए 35 एकड़ अतिरिक्त वन भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके अंतर्गत एथलेटिक्स स्टेडियम, प्रशासनिक भवन, हॉस्टल सुविधा, ऑडिटोरियम समेत अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किये जायेगे। खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय विधेयक में उच्च शिक्षा समेत कई विभागों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया गया है।
Uttarakhand: उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय के लिए हरी झंडीhttps://t.co/w5EQTKBa1O
— thehillnews.in (@thehill_news) August 13, 2024
कैबिनेट बैठक में स्वीकृत हुए इस फैसले पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा , उत्तराखंड जल्द ही देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल होगा, जिसका अपना खेल विश्वविद्यालय होगा। इसकी स्थापना से राज्य के युवाओं और खिलाड़ियों को एक नया मंच मिलेगा। खेल मंत्री ने कहा, कि इस विश्वविद्यालय से प्रतिभा से भरे हमारे युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे और राज्य खेल जगत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा।
राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में रेखा आर्य ने कहा, कि विभाग एक ठोस रणनीति के तहत कार्य कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया, कि प्रदेश में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं स्थापित करने के लिए उनकी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कैबिनेट मंत्री ने पीएम मोदी और केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया और केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग और समर्थन को खेलों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।