पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) समेत डॉक्टरों के कई संगठनों की तरफ से जारी देशव्यापी हड़ताल का असर दिखने लगा है। इस घटना को लेकर देश भर के डॉक्टरों ने शनिवार (17 अगस्त, 2024) को अस्पतालों में OPD को बंद रखा।
इस घटना को लेकर देश भर के डॉक्टरों का गुस्सा उफान पर है। कोलकाता में लगातार 8वें दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा। देश के अधिकांश राज्यों के अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं बाधित है। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिक भी इसके समर्थन में बंद है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर पूरी चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है।
VIDEO | Kolkata doctor rape and murder case: Doctors protest at Delhi’s Lady Hardinge Medical College.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)#KolkataDoctorDeath #KolkataDoctorCase #Doctors_on_strike pic.twitter.com/GXI6E9hMJX
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2024
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है। आईएमए अपराध की गहन और समय पर जांच, डॉक्टरों की सुरक्षा और 15 अगस्त की रात को अस्पताल में हुई तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पहचान और सजा की भी मांग कर रहा है।
देशव्यापी हड़ताल का व्यापक असर सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए डॉक्टरों से जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा, कि मेडिकल समुदाय द्वारा बताई गई चिंताओं के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का गठन कर रहा है। मंत्रालय ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से अपील की है, कि वह जनहित के लिए डेंगू-मलेरिया के बढ़ते केसों के मद्देनजर काम पर लौटें।
In view of the concerns expressed by FORDA, IMA and Resident Doctors’ Associations of Governmental Medical Colleges & Hospitals of Delhi, the Ministry assured them of constituting a Committee to suggest all such possible measures for ensuring the safety of healthcare… pic.twitter.com/f9kvMYdOk6
— ANI (@ANI) August 17, 2024
उल्लेखनीय है, कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में हुई इस घटना ने मेडिकल समुदाय के बीच गहरे आक्रोश को जन्म दिया है। इस खौफनाक घटना में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आई है, जिससे मेडिकल समुदाय में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। यह चिंता सिर्फ डॉक्टरों की नहीं, बल्कि उन मरीजों की भी है, जो डॉक्टरों पर अपने जीवन का भरोसा करते है।